प्रियंका चोपड़ा को जब शूटिंग के दौरान लगा जोरदार इलेक्ट्रिक शॉक, तब यूं रिएक्ट किए थे अक्षय कुमार

फिल्मों की शूटिंग के दौरान हादसों का होना आम बात है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि जिस एक्टर के साथ ऐसा हादसा होता है वो दोबारा इस सिचुएशन में काम करने के लिए तैयार नहीं होते. 2005 आई विपुल शाह की फिल्म ‘waqt-the race against time’ के दौरान प्रियंका चोपड़ा के साथ ऐसा ही एक हादसा हुआ जिसकी वजह से वो आज भी रेन सॉन्ग या पानी के साथ शूटिंग करने से काफी घबराती हैं.

इस फिल्म में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा पर एक होली सॉन्ग फिल्माया जा रहा था. इस सेट को काफी मेहनत से तैयार किया गया था. आधे गाने में केवल गुलाल का उपयोग किया गया जबकि आधे में पानी के फौव्वारों का.

शूटिंग के दौरान जब प्रियंका इस गाने पर डांस कर रही थी तो उनका पैर बिजली के खुले वायर पर पड़ गया और उन्हें काफी जोर से बिजली का झटका लगा और वो टैंक में गिर गयी. इस हादसे से पूरी यूनिट शॉक्ड रह गयी.

अक्षय कुमार ने आनन् फानन में प्रियंका को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया जहाँ एक दिन के इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी. लेकिन प्रियंका इस हादसे से इतना घबरा गई थी कि वो इसकी शूटिंग पूरी करने को तैयार ही नहीं थी.

बाद में इस गाने को प्रियंका के डुप्लीकेट के सहारे पूरा किया गया.

खबरें और भी हैं...