प्लान बी की जरुरत ही नहीं…पूर्ण बहुमत से फिर आ रही मोदी सरकार : शाह

बहुमत का दुरुप्रयोग करना कांग्रेस का इतिहास


नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के बीच देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू दिया है। इस दौरान शाह ने कई सवालों का जवाब दिया है। ‘क्या बीजेपी के पास बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचने की स्थिति में कोई प्लान बी है? शाह ने इसका काफी दिलचस्प जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘प्लान बी तभी बनाने की जरूरत है, जब प्लान ए (सफल होने) की 60 प्रतिशत से कम संभावना हो। मुझे यकीन है कि पीएम मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे…’


अरविंद केजरीवाल के चुनाव प्रचार पर केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि ‘एक मतदाता के रूप में, मेरा मानना है कि वह जहां भी जाएंगे लोग शराब घोटाले को याद करने वाले है…कई लोगों को बड़ी बोतल दिखेगी। केजरीवाल ने प्रचार में कहा कि अगर आप मुझे वोट देते हैं, तब मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा वाले बयान पर शाह ने कहा कि ‘इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की कोई अवमानना नहीं हो सकती है। क्या सुप्रीम कोर्ट (चुनावी) जीत और हार पर फैसला करेगा?’


भाजपा के 400 पार और संविधान में बदलाव की अटकलों पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ‘हमारे पास पिछले 10 सालों से संविधान बदलने के लिए बहुमत है। ऐसा कभी नहीं किया…बहुमत का दुरूपयोग का इतिहास मेरी पार्टी का नहीं है। बहुमत के दुरूपयोग का इतिहास, इंदिरा गांधी के समय कांग्रेस ने किया। लेकिन हां, हम 400 सीटें चाहते हैं क्योंकि हम देश की राजनीति में स्थिरता लाना चाहते हैं। क्योंकि हम देश की सीमाओं को सुरक्षित रखना चाहते हैं हम यूसीसी लाना चाहते हैं।


केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि जो लोग धारा 370 पर सवाल उठाते हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि मतदान 40 प्रतिशत से अधिक हो गया है। धारा 370 (हटाने) के लिए इससे बड़ी कोई सफलता नहीं हो सकती है। सभी चरमपंथी समूह के नेता जा रहे हैं और वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदार बने, पहले चुनाव के बहिष्कार के नारे लगते थे लेकिन आज शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो रहे हैं।’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू