प. बंगाल में बारिश बनी आफत: दार्जीलिंग में पुल गिरा, सड़कें बंद….कई जिलों में जलजमाव से हाहाकार, 6 की मौत

पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। मिरिक इलाके में हुए भीषण भूस्खलन में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं, मिरिक और कुर्सियांग को जोड़ने वाला दुदिया आयरन ब्रिज पूरी तरह ढह गया, जिससे दोनों इलाकों का संपर्क टूट गया है। इसके अलावा, कुर्सियांग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-110 पर हुसैन खोला क्षेत्र में भी भारी भूस्खलन की खबर है। भूस्खलन और लगातार बारिश के कारण कई सड़कें कीचड़ में समा गई हैं, जिससे गांवों से लेकर मुख्य मार्गों तक यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।

कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने रविवार सुबह तक रेड अलर्ट घोषित करते हुए कहा है कि इन पहाड़ी इलाकों में हालात और बिगड़ सकते हैं। आईएमडी के मुताबिक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण सोमवार सुबह तक तेज़ बारिश जारी रहेगी।

अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में हालात गंभीर

आईएमडी के नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, अलीपुरद्वार जिले में सोमवार सुबह तक भारी वर्षा जारी रहेगी। वहीं, पहाड़ी जिलों में रातभर हुई लगातार बारिश से जलपाईगुड़ी के मालबाजार इलाके का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया है। कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे लोगों को ऊंचे स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है।

खतरे के निशान से ऊपर नदियों का जलस्तर

भारी बारिश के चलते तीस्ता, माल और अन्य पहाड़ी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। इससे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार सुबह तक ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है।

आईएमडी ने यह भी बताया कि पश्चिमी झारखंड, दक्षिण बिहार, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास बने निम्न दबाव क्षेत्र के उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है, जो धीरे-धीरे कमजोर होते हुए शनिवार शाम तक एक कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल जाएगा।

दक्षिण बंगाल में भी बरसेगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण बंगाल के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। जबकि मुर्शिदाबाद, बीरभूम और नादिया जिलों में सोमवार सुबह तक भारी बारिश की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में, शनिवार सुबह 8:30 बजे तक पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में लगातार बारिश दर्ज की गई। इनमें सबसे ज़्यादा 65.8 मिमी बारिश बांकुरा जिले में रिकॉर्ड की गई।

इस लगातार बारिश ने राज्य के पर्वतीय और निचले दोनों इलाकों में जनजीवन को प्रभावित किया है। पहाड़ी जिलों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति ने प्रशासन को सतर्क मोड पर ला दिया है। राहत और बचाव दलों को कई जगहों पर तैनात किया गया है, जबकि सरकार ने नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक