दैनिक भास्कर ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर । तहसील अधिवक्ता संघ के भवन में अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर दूसरे दिन दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन करते हुए नामांकन किया। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए सुशील कुमार बाजपेई, खेमचंद्र वर्मा तथा लक्ष्मीशंकर यादव ने समर्थकों के साथ अपना-अपना नामांकन करवाया। शनिवार को अंतिम दिन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए प्रेमबाबू ओमर उर्फ पिक्कू ने अपना नामांकन करवाया और निर्विरोध चुने गए।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने गए प्रेमबाबू
खुशी से गदगद सैकड़ों अधिवक्ताओं के साथ राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद बाबू टाटा ने निर्विरोध चुने गए वरिष्ठ उपाध्यक्ष को मिष्ठान खिलाकर पुष्प मालाओं से स्वागत किया। महासचिव पद के लिए सत्यार्थ सिंह, अजय कुमार तथा लक्ष्मी सिंह गौतम ने नामांकन किया, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए राम प्रकाश सिंह परिहार, लक्ष्मी नारायण यादव ने नामांकन करते हुए अपनी दावेदारी की पेशकश की। उपाध्यक्ष पद के लिए ललित पांडेय एवं पंकज द्विवेदी आमने-सामने हैं।
संयुक्त सचिव प्रकाशन पद के लिए राजबहादुर संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए विष्णुदत्त तिवारी तथा संयुक्त सचिव पुस्तकालय के पद के लिए अखिलेश चंद्र ने अकेले-अकेले नामांकन किया जिसके चलते उक्त तीनों पदों के लिए निर्विरोध चुन लिए गए। इसके अलावा छह वरिष्ठ सदस्य कमलेश प्रसाद, चरण सिंह, रणवीर सिंह, रामकृष्ण सिंह, रामेंद्र सिंह तोमर, तथा सुशील शुक्ला भी निर्विरोध चुन लिए गए और इसी प्रकार सामान्य सदस्य के लिए महेंद्र कुमार, मनोज शुक्ला, रघुराज सिंह, श्रेय गुप्ता, ऋषभ सिंह तथा स्वतंत्र सिंह का अकेले-अकेले नामांकन हुआ है, जिसके चलते इन लोगों को भी निर्विरोध चुना गया।
बता दें कि अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए 6 मार्च को नामांकन पत्रों पर आपत्ति ली जाएगी तथा जांच 13 मार्च को 11 बजे से लेकर शाम साढ़े तीन बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी का समय रहेगा। 20 मार्च को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन मतगणना होगी जिसके परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।