फरीदाबाद : स्कूल बस में लगी आग, बाल-बाल बचे मासूम बच्चे-देखें खौफनाक तस्वीर

फरीदाबाद (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। एक निजी स्कूल बस में अचानक आग लग गई, लेकिन चालक की सतर्कता से समय रहते ही बस में बैठे सभी बच्चों को सुरक्षित उतार लिया गया। बस की आग की चपेट में एक दुकान भी आ गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

बस चालक भगत ने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय बस में गोयल स्कूल के करीब 8 -10 बच्चे बैठे थे। बस जीटी रोड पर खड़ी हुई थी, तभी अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते बस में आग लग गई। ड्राइवर ने बस में बैठे 8-10 बच्चों को समय रहते उतार लिया। मौजूद थे। ड्राइवर का आरोप है कि आग लगने की सूचना देने के बावजूद दमकल गाड़ी देरी से पहुंची, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी का प्रेशर काम नहीं कर रहा था। दमकल कर्मियों ने प्रेशर को चलाने का प्रयास किया, मगर प्रेशर चालू नहीं हुआ। इसके बाद दमकल विभाग कर्मियों ने दूसरी गाड़ी मंगवाई। जब तक दूसरी गाड़ी आई तब तक बस में लगी भीषण रूप ले चुकी थी और आग की लपटों ने समीप वाली जूतों की दुकान के बाहर साइन बोर्ड व तिरपाल को भी अपनी चपेट में ले लिया। दुकान के सामने से गुजर रही बिजली की तारों में करंट होने के कारण आग बुझाने में दमकल कर्मियों को जूझना पड़ा। फोन कर बिजली विभाग से बिजली आपूर्ति बंद कराई गयी। हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक व लोगों का हजूम जमा हो गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काबू किया।

खबरें और भी हैं...