फर्राटा दौड़ में प्रियांशु और रितिका ने बाजी मारी

रुद्रप्रयाग। खेल महाकुंभ के अन्तर्गत अंडर 19 आयु वर्ग की ब्लॉक स्तरीय 100 मी दौड़ में प्रियांशु चौधरी बालक वर्ग एवं रितिका शाह बालिका वर्ग में विजेता बनी। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ के अन्तर्गत सोमवार को 100 मी दौड़ का आयोजन किया।
अंडर 19 बालक-बालिका वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर जीते प्रतिभागी सीधे प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। जहां विजेताओं को सीएसआर फंड से विशेष पुरस्कार दिए जायेंगे। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में अगस्त्यमुनि ब्लॉक के केवल 11 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिससे प्रतियोगिता पर सवालिया निशान भी लगे, क्योंकि इस समय अधिकांश बच्चों की गृह परीक्षा चल रही है जबकि अन्य बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगे हैं।
ऐसे में अधिकांश बच्चे प्रतिभाग नहीं कर पाये। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में हिमांशु चौधरी ने 12.38 सेकंड का समय लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सागर पंवार ने 12.48 तथा आशुतोष ने 12.59 सेकंड का समय लेकर क्रमशः द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में रितिका शाह ने 14 सेकंड का समय लेकर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि रूपा ने 14.45 तथा गौरी ने 14.55 सेकंड का समय लेकर द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारम्भ चिल्ड्रन एकेडमी के प्रधानाचार्य शिशुपाल कण्डारी एवं प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी ने संयुक्त रूप से किया।
प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले बालक एवं बालिका 28-29 फरवरी को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में नागेन्द्र कण्डारी, शेर मोहम्मद, गयासुद्दीन, रघुवीर खत्री, मोहम्मद यामीन, हर्षवर्धन बिष्ट आदि थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं” महाकुंभ में बाबा ने राहगीर की कर दी कुटाई, वीडियो वायरल कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा