
-मिथेन गैस रिसाव के बाद हो गया धमाका
फर्रूखाबाद । उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में शनिवार 4 अक्टूबर को करीब सवा तीन बजे एक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। धमाका एक कोचिंग सेंटर में हुआ। थाना कादरी गेट क्षेत्र में स्थित द सन क्लासेस लाइब्रेरी के ग्राउंड फ्लोर पर विस्फोट होने की बात सामने आई है।
यह धमाका इतना जबरदस्त था कि दो लोगों के चीथड़े उड़ गए। इस विभत्स घटना में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल बताए गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार सिंह ने मीडिया को बताया, कि कोचिंग सेंटर के नीचे एक लाइब्रेरी थी और उसके नीचे ही सेप्टिक टैंक था। उस सेप्टिक टैंक में मीथेन गैस रिसाव के बाद ब्लास्ट हो गया, इस मामले की गहन जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी अनुसार शनिवार करीब 3 बजकर 19 मिनट पर सूचना मिली कि थाना कादरी गेट स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में धमाका हो गया है। जोरदार धमाके में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
यह घटना थाना कादरी गेट क्षेत्र में सेंट्रल जेल चौराहा आईटीआई मार्ग पर किसान कोल्ड स्टोरेज के समीप हुई। हादसे की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां और एंबुलेंस भी घटना स्थल पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों का कहना था, कि धमाका इतना ताकतबर था कि बिल्डिंग की टूटी चींजें करीब 80 मीटर दूर जाकर गिरीं, वहीं करीब 50 मीटर की दूरी पर छत-विक्षत मानव के अंग पड़े मिले। हादसे की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई शुरु कर दी। किसी बड़ी अनहोनी की आशंका के चलते कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही।