
भास्कर ब्यूरो
सुल्तानपुर ब्यूरो। कूरेभार कोतवाली क्षेत्र में गेहूं बंटवारे को लेकर भाई ने पिता और प्रधान प्रति निधि भाई को गोली मार कर हत्या कर दी,पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजकर छान बीन में जुट गई है।
थाना कोतवाली कूरेभार अंतर्गत जुड़ा पट्टी गांव में आरोपी अजय यादव पुत्र काशीराम यादव भाइयो तीसरा भाई रविवार को जिसने देर शाम गेहूं के मड़ाई के बंटवारे को लेकर परिवार में कहा सुनी हो गई, कहा सुनी मारपीट में बदल गई शोर गुल होने पर उसका बड़ा भाई जो गांव का प्रधान प्रतिनिधि है वह भी पहुंचकर बीच बचाव करने लगा जिस पर आरोपी अजय यादव ने घर से तमंचा लेकर आया और प्रधान प्रति निधि भाई को तड़बतोड गोलियां बरसाकर घायल कर दिया। मौके पर समझाने पहुंचे पिता काशीराम यादव को भी आरोपी अजय यादव ने नहीं बक्शा उसे भी गोलियों से दाग कर घायल कर दिया।
घटना की सूचना पाकर कूरेभार की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर व परिजनो के साथ घायलों को जिला मुख्यालय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के दौरान पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया।
शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजकर घटना के जांच पड़ताल में जुट गई है ,
उधर घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया है।इस संबंध में कोतवाल ने बताया की गेहूं के खेत के बंटवारे का मामला था, जिसको लेकर यह घटना हुई हैं.