फ़तेहपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब मुहल्ले स्थित वक्रांगी लिमिटेड कंपनी के एटीएम बूथ में घुसे अज्ञात चोरों ने डुप्लीकेट चाभी से एटीएम मशीन को खोलकर कैश चुराने की कोशिश की। एटीएम के पहले पल्ले को चोरों ने खोल लिया। लेकिन चोर कैश निकालने में कामयाब नहीं हो पाए।
पूरी वारदात एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एटीएम के कर्मी विवेक सिंह निवासी रामगंज पक्का तालाब ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सदर कोतवाली को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कर्मी की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद्दमा दर्जकर मामले की जांच पड़ताल व चोरों की सुरागरशी में जुट गई है। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला है।