फिल्म जगत में शोक की लहर…मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन, सदमे में परिवार

बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. ‘सन ऑफ सरदार’, ‘मुझसे शादी करोगी’, और आर राजकुमार जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. उनके अचानक निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

17 सितंबर 1970 में जन्में मुकुल देव एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन स्टार रहे हैं, जो हिंदी, पंजाबी, बंगाली, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते थे. मुकुल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1996 में दूरदर्शन के लिए बनी टीवी फिल्म मुजरिम से की थी. इसके बाद, उन्होंने 1998 में रिलीज हुई फिल्म “दास्तान-ए-हटिया” से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनकी पहली प्रमुख फिल्म ‘कोहराम’ (1999) थी, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और नाना पाटेकर जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ काम किया. 

मॉडलिंग से रखा कदम

मुकुल ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया, जैसे ‘ममता’, ‘सिंदूर तेरे नाम का’, और ‘डॉली की डोली’. इसके अलावा, उन्होंने रियलिटी शो “फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी” (सीजन 4) में भाग लिया, जहाँ उनकी साहसी छवि को सराहा गया. देव ने मॉडलिंग की दुनिया में भी कदम रखा और कई टीवी शो होस्ट किए. उनकी अट्रैक्टिव पर्सनालिटी और बोलने की स्टाइल ने उन्हें टीवी पर लोकप्रिय बनाया.

सुष्मिता सेन के साथ डेब्यू

मुकुल देव और सुष्मिता सेन ने 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘दस्तक’ में एक साथ काम किया था. यह फिल्म दोनों के लिए बॉलीवुड में डेब्यू थी. इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था, जिसमें मुकुल देव ने एसीपी रोहित मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी, और सुष्मिता सेन ने एक मिस यूनिवर्स के किरदार को निभाया था, जो एक स्टॉकर से परेशान होती है. फिल्म में उनके गाने ‘जादू भरी आंखों वाली सुनो’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, और इसने मुकुल को रातोंरात चर्चा में ला दिया था. हालांकि, ‘दस्तक’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, और इसके बाद सुष्मिता सेन का करियर आगे बढ़ा, जबकि मुकुल देव मुख्य रूप से सपोर्टिव रोल्स और रीजनल सिनेमा में काम करते रहे. दोनों ने इसके बाद किसी अन्य फिल्म में एक साथ काम नहीं किया.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दिल्ली की प्लास्टिक फैक्ट्री में ब्लास्ट 2027 में अंतरिक्ष की सैर के लिए हो जाईए तैयार अनाप-शनाप दावे कर रहें हैं पाकिस्तानी नेता- अधिकारी शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन क्या आप भी रात भर जागते हैं ?