फिल्म दृश्यम जैसी खौफनाक साजिश : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या, टाइल्स के नीचे दफनाया शव, पुलिस ने खोले राज

महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को घर के अंदर ही दफना दिया. यह पूरा मामला बॉलीवुड फिल्म ‘दृश्यम’ की याद दिलाता है, जिसमें साजिश रचकर हत्या को छिपाने की कोशिश की गई थी. यह दिल दहला देने वाली घटना नालासोपारा ईस्ट के गड़गपाड़ा इलाके की है, जहां 35 वर्षीय विजय चव्हाण अपनी 28 वर्षीय पत्नी कोमल चव्हाण के साथ रहता था। पिछले 15 दिनों से विजय लापता था और परिवार उसे लगातार ढूंढ रहा था.

टाइल्स से निकला राज़, कपड़े और बदबू ने खोला सच

सोमवार सुबह विजय के भाई जब उसके घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि फर्श की कुछ टाइल्स बाकी हिस्से से अलग रंग की हैं। शक होने पर उन्होंने उन टाइल्स को हटाया तो अंदर से एक बनियान और तेज़ दुर्गंध निकली. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और खुदाई के बाद उन्हें विजय का शव मिला, जो उन्हीं टाइल्स के नीचे दफन था. शव की हालत देखकर यह स्पष्ट हो गया कि उसकी हत्या कई दिन पहले की गई थी. 

पत्नी और प्रेमी पर शक, दोनों फरार

पुलिस को शक है कि विजय की हत्या उसकी पत्नी कोमल चव्हाण ने अपने प्रेमी मोनू के साथ मिलकर की है. दोनों पिछले दो दिनों से गायब हैं. मोनू उनका पड़ोसी बताया जा रहा है, और कोमल के साथ उसके प्रेम संबंध होने की जानकारी सामने आई है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

परिवार को था शक, पुलिस को दी जानकारी

विजय के परिवार ने शुरुआत से ही कोमल के व्यवहार पर शक जताया था. उन्होंने पुलिस को बताया कि कोमल पिछले कुछ समय से दूरी बना रही थी और घर में अजीब गतिविधियाँ हो रही थीं. जब वे घर पहुंचे तो उन्होंने अपनी आंखों से जो देखा, वो किसी भी इंसान को झकझोर देने के लिए काफी था. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमें सूचना मिली थी कि घर में फर्श के नीचे शव हो सकता है. मौके पर पहुंचने के बाद खुदाई में एक शव बरामद हुआ. हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और दोनों संदिग्धों की तलाश जारी है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इस घटना की तुलना फिल्मी कहानियों से कर रहे हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट