बंगाल में बच्ची से दुष्कर्म का मामला: आरोपित को जंगल में ड्रोन से पकड़ा गया, किसी वकील ने नहीं की पैरवी

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के कटवा इलाके में एक चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने ड्रोन की मदद से जंगल में पकड़ा। शुक्रवार को बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद आरोपित फरार हो गया था। पुलिस ने शनिवार को उसे अदालत में पेश किया, लेकिन किसी भी वकील ने उसकी पैरवी करने से इंकार कर दिया।

शुक्रवार को कटवा के एक गांव में चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि आरोपित अपने दूसरे विवाह के बाद पीड़ित के गांव में किराए पर रह रहा था। शुक्रवार सुबह बच्ची अपनी दादी के साथ राशन की दुकान पर गई थी। दादी के खेत में काम पर जाने के दौरान आरोपित ने बच्ची को भुट्टा देने के बहाने अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची खून से लथपथ हालत में घर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर और ‘ड्रैगन लाइट’ लेकर बिकेहाट इलाके के जंगल में उसकी तलाश की, जिसके बाद आरोपित पकड़ा गया।

पूर्व बर्दवान जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल पांडे ने कहा, “शिकायत मिलते ही आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने तलाशी शुरू कर दी थी। आरोपित की पहचान और हुलिया पास के थानों में भी भेजा गया था। पुलिसकर्मी और सिविक वॉलंटियर्स समेत करीब 100 लोग आरोपित की तलाश में जुट गए थे।” उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

शनिवार को उसे कटवा उप-मंडल अदालत के पॉक्सो अदालत में पेश किया गया, लेकिन कोई भी वकील उसकी ओर से पेश होने को तैयार नहीं हुआ। कटवा बार एसोसिएशन के सचिव सौमेन सरकार ने कहा, “आज (शनिवार) के लिए आरोपी को कोई कानूनी सहायता न देने का निर्णय लिया गया है। कटवा लॉ क्लर्क्स एसोसिएशन के वकीलों ने भी इस फैसले का समर्थन किया।” अंत में, न्यायाधीश ने आरोपी को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पीड़ित बच्ची फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में है। बच्ची की मां और दादी ने कहा, “जो कोई भी दूधमुंही बच्ची के साथ ऐसा घिनौना काम कर सकता है, उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।” कटवा के नागरिक समाज ने भी आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें