बंगाल में बवाल : रामनवमी जुलूस पर हमला, भाजपा ने TMC पर लगाए आरोप; वाहनों पर पत्थर बरसाए गए – VIDEO
Dainik Bhaskar
Bengal Ram Navami: राम नवमी जैसा धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व, जो आमतौर पर श्रद्धा और उल्लास से भरा होता है, उसमें इस तरह की हिंसा और टकराव होना दुखद है. पश्चिम बंगाल में राजनीतिक दलों के बीच तनाव पहले से ही काफी रहा है, और त्योहारों के दौरान इस तरह की घटनाएं उस तनाव को और बढ़ा देती हैं. जुलूस के दौरान हमला हुआ और गाड़ी पर पत्थरबाजी कर उसकी खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए गए. बीजेपी ने ममता सरकार पर सीधे आरोप लगाया है, और वीडियो जारी कर पूरे मामले को और अधिक राजनीतिक रूप देने की कोशिश हो रही है.
बीजेपी ने रविवार को आरोप लगाया कि कोलकाता के पार्क सर्कस इलाके में राम नवमी के जुलूस में शामिल हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला किया गया और उनकी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया. पार्टी ने इसे ‘टारगेटेड हिंसा’ बताया और इसके लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने दावा किया कि पार्क सर्कस सेवन पॉइंट चौराहे पर लौटते समय श्रद्धालुओं पर पथराव किया गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि उनकी गाड़ियों पर भगवा झंडे लगे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मौके पर मौजूद थी लेकिन मूक दर्शक बनी रही.
Mamata Banerjee’s long-standing wish seems to have come true. In the heart of Kolkata—at Park Circus—vehicles belonging to Ram Navami devotees were attacked and vandalized during a religious procession.
बीजेपी की बंगाल इकाई ने घटना का एक कथित वीडियो भी साझा किया और कहा कि भारी पुलिस बल मौजूद होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. पार्टी ने ट्वीट किया, “ममता बनर्जी की वर्षों पुरानी मंशा जैसे पूरी हो गई हो – कोलकाता के दिल में, पार्क सर्कस में राम नवमी के श्रद्धालुओं की गाड़ियों पर हमला किया गया और उन्हें तोड़ा गया. हालांकि, कोलकाता पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पार्क सर्कस क्षेत्र में किसी भी जुलूस की अनुमति नहीं दी गई थी और वहां कोई राम नवमी जुलूस नहीं निकाला गया. पुलिस ने कहा कि एक वाहन को क्षति पहुंचने की सूचना मिलने पर तुरंत हस्तक्षेप किया गया और स्थिति पर काबू पाया गया.
कोलकाता पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘पार्क सर्कस में कथित घटना को लेकर स्पष्ट किया जाता है कि न तो किसी जुलूस की अनुमति ली गई थी और न ही कोई ऐसा आयोजन हुआ. एक वाहन को क्षति पहुंचने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया. मामले की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. नागरिकों से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान न दें.’
राज्यभर में बीजेपी ने राम नवमी के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर जुलूस निकाले, जिनमें वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। पुलिस के अनुसार, ज्यादातर जुलूस शांतिपूर्ण रहे. इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी राम नवमी के आयोजन को आक्रामक प्रदर्शन में बदल रही है। पार्टी नेता कुणाल घोष ने सवाल किया कि किस रामायण में हथियारों के प्रदर्शन को धार्मिक परंपरा बताया गया है. उन्होंने कहा कि राम नवमी का उत्सव बंगाल की संस्कृति और मर्यादा के अनुसार मनाया जाना चाहिए.