बजट में की गई घोषणा का दिखने लगा असर, आईफोन के दाम में बड़ी कटौती

नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में मोबाइल फोन और चार्जर पर कस्टम ड्यूटी को घटाने की घोषणा के बाद ऐपल ने अपने आईफोन के दाम में बड़ी कटौती कर दी है। बता दें कि ऐसा पहली बार है जब एप्पल ने नए आईफोन मॉडल के लॉन्च से कुछ महीने पहले कीमतों में कटौती की है, जो सितंबर 2024 में होने की उम्मीद है।


ऐपल आईफोन 15 प्रो 1,34,900 रुपये और आईफोन 15 प्रो मेक्स को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन कटौती के बाद अब आईफोन 15 प्रो 1,29,800 रुपये में उपलब्ध है और आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1,54,000 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। आईफोन 15 प्रो की कीमत में 5,100 रुपये की कटौती की गई है जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत में 5,900 रुपये की कटौती की गई है।दूसरी तरफ बता दें कि, ‘वनिला’ आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस मॉडल की कीमतों में मामूली कटौती भी की गई है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की कीमतों में महज 300 रुपये की कटौती हुई गई है और अब ये क्रमश: 79,600 रुपये और 89,600 रुपये पर उपलब्ध हैं। ऐपल आईफोन 13 और आईफोन 14 की कीमत में 300 रुपये की मामूली कटौती हुई है। किफायती आईफोन एसई की कीमत में 2,300 रुपये की कटौती हुई है।


इसके अलावा आईफोन एसई अब 47,600 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है और पहले इसकी कीमत 49,900 रुपये थी। ऐपल आईफोन 13 59,600 रुपये और आईफोन 14 को 69,600 रुपये पर बिक रहे हैं। मालूम हो कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं। उसमें से ये भी है कि सरकार ने मोबाइल फोन और चार्जर पर कस्टम ड्यूटी को घटा दिया है। मोबाइल और चार्जर पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी 20 प्रतिशत से कम करके 15 प्रतिशत कर दिया है। यानी कि अब मोबाइल फोन और चार्जर की खरीद पर 5 प्रतिशत कम देना होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना