
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के बारे में उनके सभी फेन्स बहुत ही बेसब्री से जान को तैयार रहते हैं लेकिन आज हम आप को सलमान खान से जुडी एक ऐसी हस्ती के बारे में बताने जा रहे हैं जो की काफी फेमस हो गई हैं ।तो आज हम आप को बताएंगे बजरंगी भाईजान फिल्म में मुन्नी की माँ का किरदार निभा चुकी इस एक्ट्रैस के बारें में कुछ दिलचस्प बातें।
दिल्ली की है मेहर
बता दे की मेहर की उम्र 31 साल हैं और वे दिल्ली से तालुक रखती हैं ।मेहर फिल्मो में जितनी सिम्पल दिखाई देती हैं असल जिंदगी में वे काफी ग्लेमर और स्टाइलिश हैं ।मेहर हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं|
मानव विज है पति
मेहर ने फिल्म एक्टर मानव विज से अभी हाल ही में शादी की हैं । बता दे की मानव ‘फिल्लौरी’, ‘रंगून’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। ‘फिल्लौरी’ में ये अनुष्का के भाई का किरदार निभाते दिखे थे।]
कई फिल्मों में निभाए किरदार
बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी मेहर को लोग अक्सर काफी पसंद करते है। इनकी बेहतरीन फिल्मों में से कुछ हैं ‘नो टाइम फॉर लव’, ‘दिल विल प्यार व्यार’ इत्यादि। ‘राम मिलाये जोड़ी’ और ‘किस देश में है मेरा दिल’ जैसे टीवी सेरिअल्स में भी दिख चुकी है मेहर।
खुशमिजाज है मेहर
मेहर हमेशा खुश रहती हैं। वैसे उनका स्वभाव उनके किरदारों से साफ पता चलता है|
सीक्रेट सुपरस्टार में भी निभाई अहम् भूमिका
आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में इंशिया की माँ किरदार निभाने वाली जयरा वसीम का असली नाम मेहर विज हैं ।फिल्म में इनका किरदार जितना सिम्पल था शख्सियत उतनी ही दमदार दिखाई गयी।













