बजरंग बलि की पूजा महिलाओं को क्यों है मना, बड़ी खास है वजह

आज अगर कलयुगी देव माने जाते है तो वो हनुमान जी है. जो आज कलयुग में भी अपने चमत्कार दिखाते है. कहते है की हनुमान जी की कृपा जिनपर बन जाती है. उसका बाल भी बांका कोई कर नहीं पाता है, आपने सुना होगा की संकटमोचन अगर कोई है तो वो सिर्फ हनुमान जी है. हनुमान जी ब्रह्मचारी थे और आप जानते है की हनुमान जी हमेशा स्त्रियों का सम्मान करते थे. फिर क्यों नहीं करनी चाहिए महिलाओं को हनुमान जी की पूजा?

शास्त्रों और विद्वानों के अनुसार यदि कोई स्त्री हनुमान जी की सेवा कर रही है तो उसे आज ही बंद कर देनी चाहिए. हां आप अपने मन ही मन हनुमान जी के गुणगान कर सकती हो. ऐसा इसलिए क्योंकि हनुमान जी कभी भी नहीं चाहते है की उसके कदमो में स्त्री आये, यानि कोई स्त्री उनके चरण स्पर्श करे. आप जानते होंगे की ब्रह्मचारी हमेशा स्त्रियों से दूर रहते है ऐसे में जो भी स्त्री हनुमान जी की पूजा करती है उनपर हनुमान जी क्रोधित तो होते हैं पर वो स्त्रियों के आदर के कारण उन्हें कुछ नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.

पूजा करना मना नहीं है, पर प्रक्रिया गलत है –

अगर मैं अपने शब्दों में कहूँ तो हनुमान जी किसी को पूजा करने या नहीं करने के लिए नहीं कहते है. ना ही स्त्रियों के लिए हनुमान जी ने ऐसा कहा है की वो उनकी पूजा न करें, पर स्त्रियों को पूजा करने का जरा तरीका बदलना है. स्त्री सुन्दरकाण्ड, हनुमानचालीसा और आरती इत्यादि पढ़ और सुन सकती है. हनुमान जी को दीपक भी अर्पित कर सकती है और अपने बनाये प्रसाद को भी चढ़ा सकती है. कुछ भी मना नहीं है पर कुछ प्रक्रिया बदलनी है. स्त्रियों को हनुमान जी की परिक्रमा नहीं करनी चाहिए, यहाँ तक की हनुमान जी को छूना नहीं चाहिए. स्त्रियों को हनुमान जी की पूजा में विशेष ध्यान रखना चाहिए.

आप पूजा करें पर सही तरीके से –

विद्वानों का कहना है की हनुमान जी की पूजा बाध्य नहीं है पर महिलाओं को सही तरीके से हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए, क्योंकि बहुत सी स्त्रियाँ चाहती है की हनुमान जी उनपर कृपा बनाये इसलिए वो व्रत करती है परिक्रमा करती है और हर रोज उनकी उपासना करती है जो की हनुमान जी को पसंद नहीं है. हनुमान जी को प्रसाद दे पर उन्हें छुए ना क्योंकि हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं. ऐसे में महिलाओं को एक ब्रह्मचारी के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए यह ध्यान रख के उनकी पूजा करनी चाहिए. आपको फिर कहता हूँ की महिलाओं के लिए हनुमान जी की पूजा बाध्य नहीं है बस पूजा का सही तरीका जरुर उपयोग करें.

खबरें और भी हैं...