
गोरखपुर। गोकशी करने वालों द्वारा 19 वर्षीय युवक दीपक की हत्या के बाद गोरखपुर में बवाल मच गया है। घटना में पुलिस की गंभीर लापरवाही सामने आने पर एसएसपी राज करण नैय्यर ने सख्त कार्रवाई करते हुए पिपराइच थाना क्षेत्र की जंगल दूषण चौकी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
कैसे हुई वारदात
सोमवार देर रात करीब 3 बजे पिपराइच के जंगलधूसड़ गांव में तीन गाड़ियों से पहुंचे पशु तस्कर बंधे मवेशियों को खोलने लगे। मवेशियों और गाड़ियों की हलचल से जागे ग्रामीण घरों से बाहर आ गए। इसी बीच नीट की तैयारी कर रहा दीपक (19) भी घर से बाहर आया और ग्रामीणों के साथ तस्करों का पीछा करने लगा।
भागते-भागते तस्करों की एक गाड़ी कीचड़ में फंस गई। इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। अफरातफरी में तस्करों ने दीपक को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। कुछ ही घंटे बाद उसका शव गांव से लगभग 4 किलोमीटर दूर सरैया गांव में बरामद हुआ। दीपक के सिर पर गंभीर चोटें थीं, जिनसे उसकी मौत हुई।
गांव में तनाव, एक तस्कर पकड़ा गया
घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया और आक्रोश का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, एक तस्कर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा, जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए भेजा गया है।
ग्रामीणों का आरोप – लापरवाह पुलिस
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से इलाके में पशु तस्कर सक्रिय हैं और पुलिस की लापरवाही के कारण उनके हौसले बुलंद हैं। उनका कहना है कि समय रहते कार्रवाई होती तो दीपक की जान बच सकती थी।
प्रशासन का आश्वासन
एसएसपी ने साफ कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं।