बड़ा खतरा टला : एअर इंडिया फ्लाइट के पिछले हिस्से में लगी आग, हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आई थी फ्लाइट…मची अफरा-तफरी

दिल्ली एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के एक प्लेन के पिछले हिस्से के ऑक्सिलरी पावर यूनिट (APU) में आग लग गई। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के मुताबिक यह प्लेन मंगलवार दोपहर 12:12 बजे हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आया था। विमान के सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।

ऑक्सिलरी पावर यूनिट प्लेन में सबसे पीछे उसकी टेल में होती है। वहां आग लगने से प्लेन की बॉडी को नुकसान पहुंच सकता है। यह प्लेन के इंजन बंद होने पर भी कंट्रोल, लाइट्स और एसी को ऑन रखती है।

आमतौर पर टर्मिनल पर खड़े रहने के दौरान प्लेन के मेन इंजन बंद रहते हैं, लेकिन ऑक्सिलरी पावर यूनिट से बिजली सप्लाई की जाती है। इससे ईंधन की खपत कम होती है।

आसान शब्दों में कहा जाए तो APU एक छोटा इंजन होता है जो मेन इंजन बंद होने पर चढ़ने-उतरने और प्लेन के गेट पर खड़े होने के दौरान जरूरी सिस्टम को बिजली सप्लाय करता है।

घटना के बाद एअर इंडिया का बयान…

यात्री उतर रहे थे, APU ऑटोमैटिक बंद हो गया था

यह फ्लाइट 22 जुलाई को हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आई थी। फ्लाइट AI 315 की लैंडिंग और गेट पर पार्किंग के तुरंत बाद APU में आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब यात्री प्लेन से उतरने लगे थे और सिस्टम डिजाइन के अनुसार APU ऑटोमैटिक बंद हो गया था।

एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि प्लेन को कुछ नुकसान हुआ है, जबकि यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। प्लेन को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है। साथ ही रेग्युलेटरी बॉडी को सूचित कर दिया गया है।

दिल्ली-कोलकाता फ्लाइट में तकनीकी खराबी, फ्लाइट रोकी

इससे पहले मंगलवार को ही दिल्ली से कोलकाता जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI2403 में तकनीकी खराबी आ गई थी। खबर मिलने के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्लेन को उड़ान भरने से रोक दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन 160 यात्रियों को लेकर रनवे पर था और उड़ने ही वाला था। तभी खराबी का पता चला।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक