बड़ा धमाका : सबसे पतला आईफोन- 17 एयर लॉन्च, एपल वॉच सीरीज 11 और अल्ट्रा 3 भी लॉन्च…जानिए कीमत

एपल ने अपने सालाना इवेंट ‘ऑव ड्रॉपिंग’ में अपना सबसे पतला आईफोन लॉन्च किया। आईफोन एयर 5.6mm पतला है। इवेंट में आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स भी लॉन्च किया गया है। प्रो वैरिएंट में अब तक की सबसे बड़ी आईफोन बैटरी मिलेगी।

इसके अलावा एयरपॉड 3 प्रो पेश किया जिसमें रियल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर मिलेगा। ये हार्ट रेट सेंसर वाला पहला वायरलेस ईयरबड है। एपल वॉच लाइनअप में वॉच SE, वॉच सीरीज 11 और वॉच अल्ट्रा 3 भी लॉन्च की गई है। सभी डिवाइस अपडेटेड OS26 के साथ आएंगे।

अपडेट्स 

आईफोन 17 सीरीज की भारत में शुरुआती कीमत

  • आईफोन 17: ₹82,900
  • आईफोन 17 एयर: ₹1,19,900
  • आईफोन 17 प्रो: ₹1,34,900
  • आईफोन 17 प्रो मैक्स : ₹1,49,900

आईफोन 17 प्रो मैक्स में पहले बार 2 TB स्टोरेज मिलेगा

आईफोन 17 प्रो और प्रो मैक्स में पहली बार तीनों रियर कैमरे 48 MP के हैं। इससे ज्यादा डिटेल्ड तस्वीरें और बेहतर ज़ूम रेंज मिलेगी। नए एक्सटेंडेड प्लेटफॉर्म में एकदम नया टेलीफोटो कैमरा शामिल है। 

एपल ने लॉन्च किया आईफोन 17 Pro, इसमें अब तक की सबसे बड़ी आईफोन बैटरी

एपल ने आईफोन 17 Pro लॉन्च किया है, जिसमें एनोडाइजेशन के जरिए बनाया गया प्रिसिजन-मिल्ड एल्यूमिनियम यूनिबॉडी है, जो एकदम स्मूथ डिजाइन देता है। एपल का कहना है कि इसमें अब तक की सबसे बड़ी आईफोन बैटरी होगी। फ्रंट डिस्प्ले को सिरेमिक से प्रोटेक्ट किया गया है, जो इसे और भी मजबूत बनाता है।

एपल का दावा – एयर अब तक का सबसे पावर-एफिशिएंट आईफोन

  • एपल ने आईफोन 17 एयर लॉन्च किया है। ये कंपनी का अब तक का सबसे पतला आईफोन है। इसकी थिकनेस सिर्फ 5.6mm है। इसे 80% रिसाइकल्ड टाइटेनियम फ्रेम पर बनाया गया है। फोन के दोनों तरफ सिरेमिक शील्ड की प्रोटेक्शन है।
  • इसमें 6.5-इंच का प्रोमोशन डिस्प्ले दिया गया है। इतना पतला होने के बावजूद, एपल का दावा है कि ये अब तक का सबसे पावर-एफिशिएंट आईफोन है। इसमें 6-कोर CPU और 5-कोर GPU है, जिसमें सेकेंड-जेन डायनामिक कैसिंग है, जो मैकबुक प्रो जैसी परफॉर्मेंस और ऑन-डिवाइस AI की बेहतर क्षमता देता है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मैगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल मैन कैमरा दिया गया है। यही लेंस 12MP के 2x टेलीफोटो लेंस की तरह भी काम करेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 24MP कैमरा है।
  • फोन सिर्फ e-sim पर काम करता है। एपल का दावा है कि आईफोन एयर की बैटरी पूरे दिन चलेगी। साथ ही, नए मैगसेफ और कस्टम केस जैसे नए एक्सेसरीज भी पेश की गई है।

48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आएगा आईफोन 17

  •  

आईफोन 17 बड़े अपग्रेड्स के साथ पेश

आईफोन 17 में मजबूती, डिजाइन और परफॉर्मेंस से जुड़े के बड़े बदलाव किए गए हैं। नए मॉडल में सिरेमिक शील्ड 2 है, जो स्क्रैच रेजिस्टेंस में तीन गुना बेहतर है, साथ ही एपल की नई कोटिंग से और टफनेस मिलती है। इसमें सात लेयर वाली एंटी-रिफ्लेक्टिव फिनिश भी है, जो चमक को कम करती है। ये फोन पांच रंगों में आता है – लैवेंडर, सेज, मिस्ट, ब्लू और ब्लैक।

अब इसमें थोड़ा बड़ा 6.3-इंच का प्रोमोशन डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट देता है और ऑलवेज-ऑन मोड में 1Hz तक जाता है, जिससे बैटरी बचती है। iPhone 17 में Apple का नया A19 चिप है, जो 3nm प्रोसेस पर बना है।

इसमें 6-कोर CPU, 5-कोर GPU और बेहतर न्यूरल इंजन है, जो ऑन-डिवाइस AI टास्क को हैंडल करता है। मेमोरी बैंडविड्थ बढ़ने से मल्टीटास्किंग और ग्राफिक्स वाली एप्स की परफॉर्मेंस में सुधार है। कैमरा डिपार्टमेंट में 48MP का मेन सेंसर और 12MP का 2x टेलीफोटो लेंस है, जो ज़्यादा शार्प डिटेल्स देता है। 

एपल वॉच सीरीज की कीमत

  • एपल वॉच SE $249
  • एपल वॉच सीरीज 11 $399
  • एपल वॉच अल्ट्रा 3 $799

एपल वॉच अल्ट्रा 3 भी लॉन्च

एपल वॉच अल्ट्रा 3, प्रीमियम अल्ट्रा 2 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें कई अहम सुधार हैं। इसमें LTPO टेक्नोलॉजी वाला OLED डिस्प्ले है, जो बैटरी एफिशिएंसी को बेहतर बनाता है, और एक वेपॉइंट फीचर है, जो आसपास के खास स्थानों को हाइलाइट करता है। वॉच में सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी है और ये स्टाइलिश ब्लैक और सिल्वर फिनिश में उपलब्ध होगी।

एपल ने अफोर्डेबल वॉच SE लॉन्च की

एपल वॉच सीरीज 11 में 5G सपोर्ट

सीरीज 11 में ड्यूरेबिलिटी, कनेक्टिविटी और एफिशिएंसी में बड़े अपग्रेड हैं। नए मॉडल में सिरेमिक कोटिंग और Ion-X ग्लास है, जो इसे और मजबूत बनाता है, साथ ही ये 5G सेल्युलर सपोर्ट के साथ आता है। एपल का दावा है कि सीरीज 11 की पावर एफिशिएंसी बेहतर है और ये 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। स्मार्टवॉच कई फिनिश में लॉन्च हुई है, जैसे जेट ब्लैक, सिल्वर, रोज़ गोल्ड और नया स्पेस ग्रे। एपल ने अपनी सस्टेनेबिलिटी पहल पर भी जोर दिया है, जिसमें बताया गया कि सभी मॉडल्स में 100% रिसाइकल्ड टाइटेनियम का इस्तेमाल हुआ है, जो नेचुरल गोल्ड और स्लेट ऑप्शन्स में उपलब्ध है।

एपल वॉच सीरीज 11 लॉन्च

सीरीज 11 में Watch OS 26 के साथ लिक्विड ग्लास डिस्प्ले है। इसमें हेल्थ फीचर्स का पूरा सेट है, जिसमें हार्ट हेल्थ और स्लीप ट्रैकिंग के नए फीचर्स शामिल हैं। 

एयरपॉड 3 प्रो की अमेरिका में कीमत 249 डॉलर होगी

AirPods Pro 3 में अब रियल-टाइम ट्रांसलेशन

नए AirPods Pro 3 अलग-अलग भाषाओं के वाक्यों को तुरंत ट्रांसलेट करते हैं। एपल का कहना है कि अगर बातचीत में दोनों लोग इन्हें पहन रहे हों, तो ये और भी शानदार काम करते हैं। ये सब एडवांस्ड कम्प्यूटेशनल ऑडियो मॉडल्स की वजह से मुमकिन है। AirPods Pro 3 का डिज़ाइन सैकड़ों लोगों के कानों को स्कैन करके बनाया गया है, ताकि ये आपके कान के आकार में पूरी तरह फिट हों और सबसे तगड़े वर्कआउट के दौरान भी कान में टिके रहें। 

इवेंट में सबसे पहले एयरपॉड पेश किए गए

  •  

इस बार iOS26 के साथ बेहतर एपल इंटेलिजेंस मिलेगा

  • डिजाइन: आईफोन 17 प्रो में पहली बार एल्यूमीनियम फ्रेम आएगा। 15 प्रो और 16 प्रो में टाइटेनियम और पुराने मॉडल्स में स्टेनलेस स्टील था। रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ एल्यूमीनियम और ग्लास फिनीश बैक मिलेगा।
  • डिस्प्ले: पहली बार मैट फिनिश वाला LTPO ओलेड डिस्प्ले मिलेगा। इस पर नैनो-टेक्सचर कोटिंग होगी, जो सनलाइट में चमक कम करेगा और स्क्रैच रेजिस्टेंस बढ़ाएगा। डायनामिक आइलेंड पहले से छोटा होगा।
  • कैमरा: सभी 17 मॉडल्स में 24MP सेल्फी कैमरा होगा। प्रो मॉडल्स में 48MP टेलीफोटो लेंस होगा, जो 3.5x से 8x ऑप्टिकल जूम देगा। सभी 3 रियर कैमरे 48MP के होंगे। पहली बार प्रो मॉडल में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।
  • परफॉर्मेंस: A19 प्रो चिप गेमिंग, मल्टीटास्किंग और AI टास्क्स को तेज और पावर-एफिशिएंट बनाएगा। प्रो मॉडल्स में 8GB से बढ़ाकर 12GB रैम दी जाएगी, जिससे एपल इंटेलिजेंस और मल्टीटास्किंग सुपर स्मूथ होगी।
  • बैटरी: आईफोन 17 और प्रो मैक्स में 5000mAh से ज्यादा की बैटरी हो सकती है। 35W वायर्ड और 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। रिवर्स वायरलेस चार्जिंग से एयरपोड्स या एपल वॉच चार्ज कर सकेंगे।
  • अन्य: एपल की वाईफाई 7 चिप 40Gb/s तक की स्पीड और कम लेटेंसी देगा, जो स्ट्रीमिंग और गेमिंग को बेहतर बनाएगा। वहीं, नया कूलिंग सिस्टम गेमिंग और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान फोन को ठंडा रखेगा।

आईफोन 17 लॉन्च के बाद बंद होंगे ये मॉडल्स

एपल हर साल नए आईफोन लॉन्च के बाद कुछ पुराने मॉडल्स को बंद करता है, खासकर प्रो मॉडल्स। ताकि लोग नए आईफोन 17 प्रो मॉडल्स खरीदें। इसके अलावा, जो मॉडल्स 5 से 7 साल पहले लॉन्च हुए हैं वो भी बंद हो सकते हैं। हालांकि, फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स पर ये मॉडल्स स्टॉक खत्म होने तक बिकेंगे। 

भारत में 2017 से बन रहे आईफोन

एपल ने 2017 में आईफोन SE के साथ भारत में आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। इसके तीन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) पार्टनर- फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन है। आईफोन SE के बाद भारत में आईफोन 11, आईफोन 12 और आईफोन 13, आईफोन 14, आईफोन 15 और आईफोन 16 की मैन्युफैक्चरिंग भी की गई। फॉक्सकॉन का प्लांट चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक