
बहराइच l पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में थाना को0 देहात क्षेत्र के मोहल्ला झुडिया सरस्वतीनगर मे घर मे घुसकर चोरी की घटना द्वारा अंजाम देने वालो को पुलिस ने चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जगराम पुत्र स्व0 बरसाती निवासी मोहल्ला झुड़िया सरस्वतीनगर थाना को0 देहात की तहरीर पर पुलिस ने धारा 305,331(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
कोतवाली देहात पुलिस द्वारा नानपारा बायपास के किनारे त्रिमुहानी तिराहे से 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर कई अदद सोना चांदी का सामान 21200 रुपए नगदी बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया है। गिरफ्तार किए गए चोरों में सुरेश पासी पुत्र बदलू निवासी मोहल्ला नवाबगंज थाना तंबौर जनपद सीतापुर ,अरबाज अली पुत्र सुजात अली उर्फ मंदली निवासी मोहल्ला नवाबगंज थाना तंबौर जनपद सीतापुर , प्रशान्त रस्तोगी पुत्र राजेंद्र रस्तोगी निवासी बेहटा थाना तंबौर जनपद सीतापुर ,सुशील गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता निवासी मूडीखेड़ा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 ददन सिंह,उपनिरीक्षक अजय सिंह ,मुख्य आरक्षी परमेश्वर सिंह, राधेश्याम यादव आदि रहे।