बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि बदलना अशुभ: शंकराचार्य

जगतगुरु शंकराचार्य ने जताई नाराजगी

देहरादून। अनंत विभूषित ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने बद्रीनाथ के पट खुलने की तिथि बदलने की सूचना से आश्चर्य व्यक्त किया और रावल के बद्रीनाथ में विद्यमान रहते टिहरी के एक राजा की अनुमति से पट खुलने की तिथि बदलने को सर्वथा अनुचित ठकराया है।

    जगतगुरु ने कहा स्वास्थ्य परीक्षण का बहाना बेमानी है। परीक्षण तो एक घंटे में भी हो सकता है। भगवान बद्रीनाथ की प्रतिमा का स्पर्श बाल ब्रह्मचारी ही कर सकता है। इसलिए गृहस्थ डिमरी स्वयं पूजा ना करके पूजन सामग्री रावल को सौंपते हैं। यह एक परंपरा है।

    शंकराचार्य स्वरूपांद नंद सरस्वती ने कहा कि पट खोलने के शुभ मुहूर्त की एक प्रक्रिया है, जिसमें गणेशादि का स्मरण कर प्राचीन आदि शंकराचार्य की गद्दी से अनुमति लेकर त्रिलोकी के मंगल की कामना से भगवान की पूजा प्रारंभ करने की तिथि निश्चित की जाती है और उसका पालन किया जाता है। ध्यान रहे यह निर्णय तिथि स्वयं ईश्वर की प्रेरणा से गुरु के अनुशासन पर प्राप्त होती है। इसमें परिवर्तन करना अशुभ है यह सुना गया है कि इस बदलाव सतपाल महाराज की भी सहमति है तो सतपाल महाराज सनातनी हिंदू नहीं है। बाल योगेश्वर के अनुयाई हैं। हेमकुंड के पास लक्ष्मण मंदिर को लेकर ये पूर्व में भी सनातनी लोगों से विश्वासघात कर चुके हैं।

परंपरा पर मनमानी थोप रही सरकार

शंकराचार्य ने कहा कि राजा के समाप्त होने पर यदि उत्तराखंड सरकार टिहरी राज्य की परंपरा को मान्यता दे रही है, तो पूजा की परंपरा पर मनमानी क्यों थोपी जा रही है। जब कपाट खोलने की तिथि निश्चित हो गई तो स्वभाविक रूप से उस तिथि से देवताओं के द्वारा की जा रही शीतकालीन पूजा बंद हो जाती है और ऐसी स्थिति में जब देव पूजा भी बंद हो गई और मनुष्य द्वारा की जाने वाली लोक पूजा का भी प्रारंभ ना हुआ हो तो विग्रह अपूजित स्थिति में रहेंगे।

देवता का अपूजित रहना अमंगलकारी

शंकराचार्यने कहा कि राष्ट्र देवता का अपुजित स्थिति में रहना लोक अमंगलकारी होगा। जब केदारनाथ का क्रम नहीं बदला जा रहा तो बद्रीनाथ के ऊपर टिहरी का पुन निर्णय क्यों बाध्यकारी है इसमें टिहरी राज्य की बद्रीनाथ के ऊपर शासन करने की अतिवादी प्रवृत्ति दिख रही है। इस घटना की भत्सर्ना करते हुए हम केदारनाथ के हक हकूक धारियों पुरोहितों का समर्थन करते हुए उनको साधुवाद देते हैं कि वे प्राचीन परंपरा के साथ खड़े हुए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें