बधाई हो ! विजय और रश्मिका मंदाना ने चुपके से की सगाई, इस दिन करेंगे शादी- सोशल में ये तस्वीर हो रही Viral
Dainik Bhaskar
साउथ सिनेमा के फेमस कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने अपने रिश्ते को नया मुकाम देते हुए एक प्राइवेट समारोह में सगाई कर ली है. इस खास मौके पर केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए. दोनों की शादी फरवरी 2026 में तय की गई है, जिससे फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है. कपल ने अभी तक अपनी सगाई या शादी की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. M9 News की रिपोर्ट के अनुसार, यह गोपनीय और शांतिपूर्ण रवैया उनके इस समय की प्राइवेसी की इच्छा को दर्शाता है.
परिवार और दोस्तों के बीच हुआ सगाई समारोह
सगाई का यह समारोह बेहद निजी और सीमित लोगों के लिए रखा गया था. केवल परिवार और करीबी मित्र ही शामिल हुए, जिससे कपल ने अपने फैंस और मीडिया की भीड़ से दूरी बनाई. यह कपल की निजी जिंदगी में उनकी प्राथमिकता और संवेदनशीलता को दर्शाता है. सोशल मीडिया में यूजर्स ये तस्वीर शेयर कर जमकर बधाई दे रहे हैं.
हाल ही में रश्मिका ने सोशल मीडिया पर साड़ी में अपने कुछ फोटोज़ शेयर किए, जो तेजी से वायरल हो गए. फैंस ने इस लुक को सगाई से जोड़कर अनुमान लगाया कि यह उनके एंगेजमेंट के खास अवसर के लिए था. इस वायरल पोस्ट ने कपल की रोमांटिक कहानी और सगाई की चर्चा को और बढ़ा दिया.
अभी तक नहीं हुई आधिकारिक घोषणा
दोनों ने मीडिया के सामने सगाई की पुष्टि नहीं की है. M9 News के अनुसार, कपल फिलहाल इस खास समय में अपनी प्राइवेसी को प्राथमिकता दे रहा है. उनका यह रवैया दर्शाता है कि वे अपने व्यक्तिगत पलों को सार्वजनिक हलचल से दूर रखना चाहते हैं.
फैन्स में उत्साह और उम्मीदें
विजय और रश्मिका की सगाई की खबर से उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरों और वीडियो को साझा किया जा रहा है. फैंस अब उनकी शादी के दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं.
फरवरी 2026 में होगी भव्य शादी
सगाई के बाद अब सभी की नजरें उनकी शादी पर टिकी हैं. कपल ने फरवरी 2026 में शादी का दिन तय किया है. इस भव्य और यादगार शादी की तैयारी में दोनों पूरी तरह व्यस्त हैं और यह दक्षिण भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित शादी बनने जा रही है.