
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में फर्जी दस्तावेजो के आधार से रहने वाला एक बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से फर्जी वोटर आईडी, पैनकार्ड बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार आरोपी राजू उर्फ राज मंडल पुत्र सतेन्द्र मंडल, मूल निवासी सुन्दर महाल, बारारिया, थाना वतिया गाटा, जिला खुलना, ढाका (बांग्लादेश) का रहने वाला है। जोकि इस समय ग्राम बल्लिया, थाना फतेहगंज पश्चिमी में रहता है।
पुलिस के अनुसार, राजू वर्ष 2017 में वीजा बनाकर भारत आया था। 2018 में वीजा समाप्त होने के बाद वह चोर रास्ते से पुनः भारत में दाखिल हो गया। दिल्ली में फर्जी आधार, वोटर आईडी और पैन कार्ड बनवाए उसने अपनी बांग्लादेशी नागरिक की पहचान छिपाई और वर्ष 2021 से राजू फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम बल्लिया में किराए के मकान में रहने लगा। फिर साबिर हुसैन के मकान में अवैध रूप से झोलाछाप डाक्टर के रुप में दुकान चलाने लगा और लोगों का ईलाज करने लगा। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक राजू मंडल का हिरासत में लिया। पुलिस उससे कड़ी पूछताछ की । उसने सच्चाई स्वीकार कर ली।
इस ूमामले में सीओ हाईवे शिवम आशुतोष ने बताया कि राजू मंडल के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही।