
पुलिस ने उपद्रव के दो आरोपियों का किया एन्काउन्टर
अब तक 81 उपद्रवियों को भेजा जेल
बरेली। जुमे की नमाज के बाद शहर को आग के हवाले करने की साजिश करने वालों पर पुलिस लगातार एक्शन के मोड में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पुलिस किसी भी उपद्रवी को छोड़ने के मूड में नहीं है। बुधवार को उपद्रव में शामिल दो आरोपी इदरीश, इकबाल को पुलिस मुठभेड में एनकाउन्टर कर गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस से लूटी गई सरकारी एंटी राइट गन, अवैध तमंचे, कारतूस, दो मोबाइल, एक मोटर साइकिल बरामद हुई। वहीं आईएमसी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ. नफीस और उनके बेटे फरमान समेत आठ उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अब तक 81 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बुधवार को थाना सी.बी.गंज पुलिस और एसओजी की टीम ने सुबह तड़के फतेहगंज पश्चिमी के टियूलिया नहर के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में दो ऐसे उपद्रवियों को धर दबोचा। इन्होंने बवाल के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाई थीं और सिपाही की एंटी रायट गन छीन ली थी।
एसओजी और सीबीगंज पुलिस की टीम ने जब नहर के किनारे घेराबंदी की, तो बदमाशों ने खुद को बचाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों उपद्रवियों के पैरों में गोली लगी और वे जमीन पर गिर पड़े। पुलिस ने उन्हें तुरंत दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहजहांपुर जिले के थाना मदनापुर के गांव पंखाखेड़ा इस्लामनगर निवासी 50 वर्षीय इदरीश उर्फ बोरा उर्फ गोरा पुत्र सद्दीक पंखिया और 48 वर्षीय इकबाल उर्फ बुंदन खां पुत्र जफर अली (48) के रूप में हुई। दोनों के पास से छिनी गई सरकारी एंटी राइट गन, दो तमंचे, तीन जिंदा और दो खोखा कारतूस, एक बाइक व दो मोबाइल बरामद हुए हैं।पुलिस ने इनके कब्जे से सिपाही से छीनी गई एंटी राइट गन बरामद कर ली है। इसके अलावा दो तमंचे और जिंदा कारतूस भी मिले हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही उपद्रव के दौरान पुलिस से हथियार छीना था और पुलिस पर फायरिंग की थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहजहांपुर जिले के थाना मदनापुर के गांव पंखाखेड़ा इस्लामनगर निवासी 50 वर्षीय इदरीश उर्फ बोरा उर्फ गोरा पुत्र सद्दीक पंखिया और 48 वर्षीय इकबाल उर्फ बुंदन खां पुत्र जफर अली (48) के रूप में हुई। इदरीश पर चोरी, डकैती, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट सहित 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं इकबाल पर चोरी, डकैती और आर्म्स एक्ट के 17 मुकदमे दर्ज हैं।
वहीं मौलाना की पार्टी आईएमसी के नेता डा. नफीस के बेटे फरमान ने भड़काऊ वीडियो पार्टी के फेसबुक पेज पर अपलोड कर युवाओं को बुलाया था। इतना ही नहीं नमाज की टाइमिंग भी बदली गई थी। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा भीड़ को इकट्ठा किया जा सके। पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि आईएमएसी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ. नफीस व उनके बेटे फरमान समेत 8 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया। अब तक 81 उपद्रवी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं।
पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर रही है। खासकर उन लोगों पर फोकस है, जिन्होंने भीड़ को भड़काने और जमा करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने बताया कि सीबीगंज, कोतवाली और बारादरी से बुधवार को मौलाना तौकीर के करीबी किला कंघीटोला निवासी डा. नफीस, बेटे फरहान खां, किला के मलुकपुर निवासी शान पुत्र अब्दुल रहमान, बारादरी के रोहली टोला निवासी मो नदीम पुत्र फारूख, किला के हुसैन बाग निवासी रिजवाना पुत्र मुर्तजा मियां, सैलानी निवासी अमान पुत्र मुजफ्फर हुसैन, काजीटोला निवासी ताजिम पुत्र हसीन और शाहजहांपुर के थाना मदनापुर पंखाखेड़ा इस्लामनगर निवासी इकबाल उर्फ बुंदन व इदरीश को जेल भेजा गया है।