बहराइच : एबीवीपी छात्र संगठन ने किया डीएम ऑफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन…मंत्री ओपी राजभर का फूंका पुतला

बहराइच l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने डीएम ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने सड़क पर बैठकर अपना विरोध जताया और यूपी मंत्री ओम प्रकाश राजभर का पुतला फूंका। छात्रों का आक्रोश बाराबंकी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर था, जिसमें उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।

मुख्य मांगें:

  • पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई: छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।
  • ओम प्रकाश राजभर की बर्खास्तगी: मंत्री ओम प्रकाश राजभर को बर्खास्त करने की मांग, जिन्हें “पियक्कड़ मंत्री” कहा गया है।

प्रदर्शन की वजह:

बाराबंकी में छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बहराइच डीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि जब तक आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती और मंत्री ओम प्रकाश राजभर बर्खास्त नहीं किए जाते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

कथित लाठीचार्ज की घटना:

हालांकि, बाराबंकी में लाठीचार्ज की घटना के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन एबीवीपी का आरोप है कि पुलिस ने छात्रों पर बेवजह लाठीचार्ज किया, जिससे कई छात्र घायल हो गए।

यह प्रदर्शन बहराइच कोतवाली नगर इलाके के डीएम ऑफिस के बाहर हुआ, जहां एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की और मंत्री ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक