
आज कैसरगंज से जरवल आएगा बारावफात का जलूस
अल्लाह हू अकबर और नारे तकबीर के नारों से गूंज उठेगा गगन लग्जरी गाड़ियां होंगी साक्षी
बहराइच ( जरवल )। बारह वफात के जुलूस मार्गों के साफ-सफाई खुद मौके पर जाकर कर लिए है। यह बातें यह बातें ई ओ खुशबू यादव जरवल के हैं जो एडीएम बहराइच के ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कही। जानकारो की माने तो बारह वफात के जलूस मार्गो पर साफ-सफाई के अलावा चुनाकारी भी की गई हैं। के अलावा गड्डो में राबिस भी डाली गई है ताकि बारह वफात के जुलूस में किसी को कोई परेशानी ना हो। बताते चलें कैसरगंज से जरवल में आज जुलूस में लग्जरी गाड़ी पर बैठकर अल्लाह हू अकबर व नारे तकबीर के नारे के साथ गूंज उठेगा गगन जो आकर्षण का केंद्र भी बनेगा। जानकारों की माने तो जो कैसरगंज से जुलूस जरवल आएगा वह जरवल के ईदगाह होता हुआ वापस जाएगा। जिसके साक्षी भी जरवल नगर के लोग होंगे।
8 व 9 सितंबर को जरवल में होगा बारह वफ़ात दूधिया रोशनी से होगा जगमग
जरवल। जरवल के समाजसेवी कमाल अहमद उर्फ पप्पू ने बताया की जरवल में 8 व 9 सितंबर को बारह वफ़ात मनाया जाएगा जिसके तैयारी पूरी कर ली गई है जुलूस में नात पढ़ने वाले बच्चों को भी पुरस्कार दिया जाएगा के साथ ही जगह-जगह लोग। जलपान की भी व्यवस्था करेंगे।