
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह सैकड़ों ग्रामीणों के साथ डीएम को सौंपा ज्ञापन
मामले की जांच कराकर उचित कारवाही की करी मांग
बहराइच l प्रशासन ने कैसरगंज क्षेत्र के लोनियनपुरवा के ग्रामीणों को नोटिस जारी कर उनके मकानों को अवैध बताया है। प्रशासन का दावा है कि ये मकान सरकारी जमीन पर बनाए गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि वे सैकड़ों वर्षों से इस जमीन पर रह रहे हैं और अब अचानक उनके मकानों को अवैध कैसे माना जा सकता है।
कांग्रेस का विरोध
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने इस मामले को उठाया है और सैकड़ों ग्रामीणों के साथ डीएम ऑफिस पहुंचे। उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर मामले की जांच कराने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर ग्रामीणों के मकान गिराए गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
बहराइच में इससे पहले भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई हो चुकी है। कुछ दिनों पहले, प्रशासन ने 23 मकानों को ध्वस्त कर दिया था, जिन्हें सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था। प्रशासन का कहना है कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है ।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि वे वर्षों से इस जमीन पर रह रहे हैं और अब उन्हें बेदखल करना गलत है। वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि उनकी समस्या का समाधान निकाला जाए और उन्हें न्याय दिया जाए। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है l