कैसरगंज/बहराइच l अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर विकासखंड कैसरगंज के 65 ग्राम सभा में अस्सी हजार से अधिक दीपक श्रमिकों ने जलाए । उप जिलाधिकारी पंकज दीक्षित सीओ रूपेंद्र गौड़ व बीडियो सत्य प्रकाश पांडे ने माता भगवती कुंज आश्रम पर स्थित अमृत सरोवर पहुंचकर दीप जलाए। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी के द्वारा दीपक जलाकर किया गया। कार्यक्रम मे उपजिला अधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित व पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपेंद्र कुमार गौड़ मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडे द्वारा 21 हजार को दीप प्रजलन कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
श्रमिक दिवस के मौके पर 21 हजार दीया जलाकर लोगों को मतदान के प्रति, जागरूक करने का संकल्प दिया गया एक विशाल मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अमृत सरोवर पर दीप प्रज्वलित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपेंद्र कुमार गौड ने लोगों को मतदान के शपथ दिलाई और लोगों से आह्वान किया कि हर नागरिक पहले यह वादा करें कि 20 मई को होने वाले मतदान में पहले मतदान करें फिर जलपान करें।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत पंचायत नजर इमाम, आईएसबी सुनील कुमारनंदा , एपिओ आलोक कुमार मिश्रा, एडीओ एजी प्रेम शंकर शाश्वत बीओपीआरडी विनम्र शुक्ला विनम्र शुक्ला, ग्राम प्रधान रियाज अहमद, योगेश कुमार यादव , पंकज मौर्या , सद्दाम हुसैन, अंकुर श्रीवास्तव गुलाब चंद विकास कुमार प्रजापति, गुलाब सिंह , नीलमवर्मा बीएमएम गुरुमित्र प्रतिभा सिंह सहित समस्त कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।