बहुप्रतीक्षित कार मारुति सुजुकी जिम्नी लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां और कीमत

-30,000 लोगों ने बुक कर डाली इस कार को

नई दिल्ली (ईएमएस)। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बहुप्रतीक्षित कार मारुति सुजुकी जिम्नी लॉन्च कर दी। इस नई एसयूवी के लिए ऑटो एक्सपो 2023 में बुकिंग शुरू कर दी गई थी।अब तक इसकी 30,000 यूनिट्स बुक हो चुकी हैं। इस कार के लिए वेटिंग पीरियड 6-7 महीने पहुंच चुका है।

मैन्युअल एडिशन में 16.94 किमी/लीटर की एआरएआई अप्रूव्ड फ्यूल इकॉनमी देने का दावा किया गया है, जबकि ऑटोमेटित मॉडल 16.39 किमी/लीटर ऑफर करता है। नई जिम्नी एलडब्ल्यूबी मॉडल सुजुकी के ऑलग्रिप प्रो 4×4 ड्राइवट्रेन के साथ एक लो-रेंज गियरबॉक्स और 3-लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन के साथ फिट है। इसका अप्रोच एंगल 36°, डिपार्चर एंगल 50° और ब्रेक-ओवर एंगल 24° है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं” महाकुंभ में बाबा ने राहगीर की कर दी कुटाई, वीडियो वायरल कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा