
उन्होंने वीडियो के कैप्शन लिखा- हमारे इन-हाउस सुपरस्टार गायक पृथ्वी शॉ की विशेषता वाले गुरुवार की धुन…। यह वीडियो फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। इसे अब तक लगभग 3 लाख लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि 1500 से अधिक कॉमेंट आए हैं। बता दें कि शिखर की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है। जहां उसे श्रीलंका से वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है।
View this post on Instagram
वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है…
वनडे सीरीज (IND vs SL Schedule) का पहला मुकाबला 18 को जबकि दूसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम वनडे 23 जुलाई को होगा। T-20 सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा मैच 27 जुलाई और तीसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा।
टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।
नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।