
Vकहते हैं कि शादी दो लोगों का नहीं बल्कि दो परिवार का मिलन होता है वहीं हमारे समाज में शादी एक ऐसी परंपरा है जिसे निभाना हर किसी का दायित्व बनता है वहीं ये समाज के सबसे महत्वपूर्ण परंपराओं में से एक है। आपको बता दें कि अगर किसी इंसान की शादी नहीं होती है तो उसे इस समाज में अधूरा माना जाता है। आज के दौर में लोग शादियों में भी अब काफी खर्चे करते हैं और बेहद ही धूम धाम से इस परंपरा को पूरा करते हैं। आजकल की शादियों में दूल्हा दुल्हन से लेकर परिवार के बाकी सदस्यों में भी शादी को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है।
वहीं अगर युवा वर्ग की बात करें तो वो अरेंज की जगह लव मैरेज में ज्यादा विश्वास रखते हैं क्योंकि ये लोग जात-पात, धर्म आदि का भेद भाव नहीं समझते इनका मानना होता है कि हर कोई इंसान है और हम सभी एक समान है। हो भी क्यों न अब समय बदल गया है पहले वाली बात नहीं रह गई है समय के साथ साथ लोगों की सोच भी बदल रही है। लेकिन वहीं इस समाज में इसका दूसरा पहलू भी हैं जिसमें कुछ युवा प्यार को खेल समझकर एक खिलोने की तरह खेल कर जब मन भर जाए तो फेंक देते हैं।
दरअसल आज जो मामला सामने आया है वो कुछ ऐसा ही हैं जी हां आपको बता दें कि हाल ही में काशीपुर में रहने वाली एक लड़की को पड़ोस में रहने वाले लड़के से दोस्ती थीं और इसके बाद इन दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता भी नहीं चला लेकिन हुआ ये कि लड़की को अपने प्रेमी के बारे में असलियत पता नहीं थी और वो आंख बंद करके उसपर भरोसा करती थीं यही वजह था कि लड़के ने उसके भोलेपन का फायदा उठाया और उसके साथ शारीरक संबंध बना लिया और फिर जब पीड़ित लड़की ने अपने प्रेमी के ऊपर दुष्कर्म के आरोप लगाए तो वह उससे शादी करने के लिए राजी हो गया। लेकिन शादी की तैयारियां होने के बाद जब शादी के मंडप में फेरे ले रहा था तभी 5 फेरे होने के बाद वो लड़का मंडप छोड़ कर वहां से फरार हो गया। जी हां ये सुनकर आपको हैरानी जरूर हो रही होगी लेकिन उसने ऐसा ही किया।
लेकिन ये सच है फिर क्या था इस मामले की शिकायत करने लड़की वालों के परिजन जब पुलिस में पहुंचे तो उन्होने बताया कि वह हापुर में रहती थी। वहीं उसके पड़ोस में सुनील नाम का एक लड़का रहता था जो कि अपने दीदी और जीजा के साथ रह रहा था। जिसके बाद युवती ने बताया कि जिस दिन से वह अपने दीदी और जीजा के साथ रह रहा है, उसी दिन से उसके साथ बातें करने की कोशिश कर रहा था और अपने प्रेम जाल में फंसाने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटा हुआ था।
फिर लड़की को भी सुनील से प्यार हो गया लेकिन उस समय सुनील उसे शादी का झूठा झांसा देकर जबरन उसके साथ नाजायज संबंध बनाने लगा था इतना ही नहीं उस लड़की ने ये भी बताया कि सुनील ने उसका MMS बना लिया था जिसकी वजह से वो उसे ब्लैकमेलिंग के ज़रिए दुष्कर्म करता रहा।
जिसके बाद युवती के परिवार वालों ने पुलिस का सहारा लेकर शादी का दबाव बनाया तो वह राजी हो गया लेकिन आखिरकार वो मंडप से भाग ही गया। इससे पहले उससे कोर्ट मैरिज की बात कही गई थी तो लड़का मुकर गया।
Share















