हरिद्वार। राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिगत आतंकवादी घटनाओं की संभावना के मद्देनजर प्रदेश के जनपद हरिद्वार में स्थित विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरकी पैड़ी में शनिवार रात्रि को एसएसपी के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार पुलिस एवं आतंकवाद निरोधी दस्ता की संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादी घटना होने पर की जाने वाली कार्रवाई की मॉकड्रिल की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात हरकी पैड़ी पर मॉक ड्रिल कर रेस्पांस टाइम और व्यवस्थाओं को चेक किया। करीब दो घंटे चली मॉकड्रिल में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त पाया गया। संपूर्ण आतंकवादी निरोधी कार्रवाई के दौरान संचार हेतु एसएसपी महोदय के नेतृत्व में वीआईपी घाट पर अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया गया था। कार्रवाई के दौरान आपसी संचार में पुलिस द्वारा आतंकवादियों के लिए सांकेतिक रूप से बिच्छू शब्द का प्रयोग किया गया। मॉकड्रिल कार्रवाई के अनुसार रात्रि 11:43 बजे सीसीआर द्वारा सूचना प्रसारित की गई कि चार संदिग्ध व्यक्ति, जो बिच्छू जैसे प्रतीत हो रहे हैं, सीसीआर में प्रवेश कर उसे कैप्चर कर रहे हैं। सूचना के प्रसारित होने के दो मिनट बाद ही हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी द्वारा समय 11:45 पर वायरलेस के माध्यम से सूचना प्रसारित की कि दो संदिग्ध व्यक्ति जोकि बिच्छू प्रतीत हो रहे हैं, हरकी पैड़ी क्षेत्र में मालदीप के पास देखे गए हैं।
सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना प्रसारित होने के 10 मिनट के अंदर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, बम डिस्पोजल स्क्वाड, आतंकवाद निरोधी दस्ते की अलग-अलग टीमें एवं क्यूआरटी की टीम भी अत्याधुनिक हथियारों एवं बचाव उपकरणों से लैस होकर हरकी पैड़ी क्षेत्र पर पहुंच गई। एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वाड एवं आतंकवाद निरोधी दस्ते के अलग-अलग टीमों द्वारा संपूर्ण हरकी पैड़ी क्षेत्र में सघन कांबिंग करते हुए दो आतंकवादियों को मालदीप एवं दो आतंकवादियों को सीसीआर में चिन्हित कर आतंकवाद निरोधी दस्ते की अलग-अलग टीमों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मालदीप एवं सीसीआर में छिपे हुए दो-दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। करीब दो घंटे चली मॉकड्रिल में पुलिस व प्रशासन का रिस्पांस टाइम परफेक्ट पाया गया। हरकी पैड़ी जैसे अतिमहत्वपूर्ण क्षेत्र में सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई।
खबरें और भी हैं...
अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा: बस खाई में गिरी, कई लोगो की मौत ,रेस्क्यू जारी
उत्तराखंड, बड़ी खबर
The Rise of Analytics in Basketball
Uncategorized
उत्तरकाशी: हिंदू संगठनों ने अवैध मस्जिद को हटाने की मांग, बाजार बंद
उत्तरकाशी, उत्तराखंड, बड़ी खबर