बिजनौर में गुलदार का आतंक: जंगल में चारा लेने गई महिला को मार डाला, सिर खा गया तेंदुआ


* रविवार देर शाम चांदपुर में दिल दहलाने वाला हादसा, गुलदार ने महिला को बनाया शिकार

* वन विभाग की लापरवाही या सिस्टम की चूक? गुलदार ने महिला की ली जान, सिर तक खा गया


* घर से 200 मीटर दूर मिला शव, जंगल में गुलदार ने महिला को नोच डाला


चारा लेने गई थी समीना, जंगल में गुलदार ने जान ले ली, गांव में पसरा मातम


भास्कर ब्यूरो
——–
चांदपुर।जनपद चांदपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां जंगल में चारा लेने गई महिला पर गुलदार ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना चांदपुर क्षेत्र के गांव सब्दलपुर तेली के पास जंगल में हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
मृतका की पहचान गांव की समीना (45 वर्ष) पत्नी अनीस के रूप में हुई है, जो रोज़ की तरह शाम के वक्त पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई थी। उसके साथ उसका एक बच्चा भी था। जंगल में पहुंचने के कुछ ही देर बाद गुलदार ने समीना पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए गहरे जंगल में ले गया।

बच्चा किसी तरह वहां से भागकर गांव पहुंचा और ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलते ही गांव से लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक गुलदार समीना की जान ले चुका था। महिला का शव गांव से करीब 200 मीटर दूर जंगल में मिला, जहां उसका सिर गुलदार द्वारा खाया जा चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मौके की छानबीन की गई।

गांव में इस हादसे के बाद ग़म और डर का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में पहले भी गुलदार की गतिविधियां देखी गई थीं लेकिन वन विभाग ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की। अब जब एक महिला की जान चली गई है, तब जिम्मेदार विभाग हरकत में आया है।

ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और जंगल के किनारे बसे गांवों में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं। समीना के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कानपुर चिड़ियाघर पर मंडराया बर्ड फ्लू फैलने का खतरा कानपुर में डॉक्टरों के तबादलों में खेल की रिपोर्ट शासन को भेजी गई भारत-पाक सीजफायर के बीच कब होगा लुधियाना वेस्ट का उपचुनाव? मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है