बिना तलाक दूसरी शादी, फिर 30 लाख की डिमांड….बरेली से ऑस्ट्रेलिया तक गूंजा वैवाहिक विवाद, जानिए पूरा मामला


भास्कर ब्यूरो
बरेली। विवाह की पवित्र डोर को तोड़कर जालसाजी और ठगी का ऐसा खेल रचा गया कि विवाद की गूंज बरेली से लेकर गुड़गांव और ऑस्ट्रेलिया तक सुनाई दी। मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली युवती ने ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया ट्रांसपोर्ट में मैनेजर पति को तलाक दिये बिना ही बैंक ऑफ अमेरिका में कार्यरत युवक से दूसरी शादी कर ली। इतना ही नहीं, कोर्ट को गुमराह कर पूर्व पति से 30 लाख रुपये की मांग भी ठोक दी। मां की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने पिता-बेटी पर मुकदमा दर्ज कर 28 अगस्त 2025 को सीजेएम कोर्ट में धोखाधड़ी व जालसाजी की चार्जशीट दाखिल कर दी।

12 लाख में समझौता, फिर शुरू हुआ ठगी का खेल कूर्मांचल नगर निवासी कैलाश नयाल की शादी 8 मार्च 2011 को इज्जतनगर सनसिटी विस्तार निवासी स्वाति भाकुनी से हुई थी। कैलाश शादी के बाद ऑस्ट्रेलिया चले गये, जबकि पत्नी ने बीमारी का बहाना बनाकर वहां जाने से इनकार कर दिया। 2013 में स्वाति ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर दिया। दोनों पक्षों में बैठकों के दौरान 12 लाख रुपये पर समझौता हुआ, लेकिन तलाक से पहले ही स्वाति ने एडवांस चेक बैंक में डाल दिये। कैलाश ने चेक कैंसिल कराये तो उन पर उल्टा चेक बाउंस का केस ठोक दिया गया।

बिना तलाक दूसरी शादी और करोड़ों का बैंक लोन इज्जतनगर पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि मई 2022 में स्वाति भाकुनी ने तलाक लिये बिना ही दिल्ली विकासपुरी निवासी देवेंद्र सिंह रौतेला से शादी कर ली। देवेंद्र बैंक ऑफ अमेरिका, गुड़गांव में कार्यरत हैं। दोनों ने मिलकर दिल्ली की पंजाब नेशनल बैंक शाखा से 88 लाख रुपये का लोन भी लिया। बैंक दस्तावेजों और जॉब लेटर्स में साफ लिखा है कि स्वाति, देवेंद्र की पत्नी हैं।

कोर्ट में भरण-पोषण का दावा, 30 लाख की डिमांड दूसरी शादी और नौकरी करने के बावजूद स्वाति ने पूर्व पति कैलाश नयाल के खिलाफ कोर्ट में भरण-पोषण का दावा ठोंक दिया और 30 लाख रुपये की मांग रख दी। इस पर कैलाश की मां गंगा देवी नयाल ने पुलिस को शिकायत दी। जांच में दूसरी शादी की सच्चाई सामने आते ही पूरा खेल उजागर हो गया।

पुलिस जांच में खुली पोल विवेचक दरोगा नितिन शिरीष की जांच में साफ हुआ कि स्वाति ने बिना तलाक दूसरी शादी की। पंजाब नेशनल बैंक के लोन दस्तावेजों में देवेंद्र सिंह रौतेला ने स्वाति को अपनी पत्नी बताया है। इन्हीं सबूतों के आधार पर इज्जतनगर पुलिस ने स्वाति भाकुनी और उसके पिता महेंद्र सिंह भाकुनी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी।

पिता का पलटवार रिटायर्ड बैंक मैनेजर महेंद्र सिंह भाकुनी ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी बेटी ने दूसरी शादी नहीं की है। कोर्ट में तलाक के कागजात पेश किये गये हैं। उनका आरोप है कि कैलाश पक्ष बार-बार समझौते की रकम बदलता रहा और अब झूठे आरोप लगाकर उनकी बेटी को फंसाया जा रहा है।

इस विवाद ने समाज में वैवाहिक रिश्तों की आड़ में होने वाली ठगी और कानून से खिलवाड़ पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक