
इसमें एक लड़की फ्लैट के ऊपरी हिस्से से कूदती दिखाई देती है। नीचे चारो तरफ भीड़ जमा होती है, जो लड़की को जमीन पर गिरने से पहले ही कैच कर लेती है। बताया जा रहा है कि करीब 20 लोगों को दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू किया है। छलांग लगाने वाले लोगों को बचा लिया गया है। कुछ लोगों को झूले की मदद से भी नीचे लाया गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां और 5 एंबुलेंस मौके पर तैनात हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। दमकल विभाग की मुस्तैदी के चलते आग परिसर की अन्य बिल्डिंगो तक नहीं फैली।#WATCH | Gujarat: Fire broke out in Orchid apartment in Ahmedabad's Sardarnagar yesterday. The fire has been brought under control. A total of 20 fire tenders were sent to the spot.
— ANI (@ANI) April 30, 2025
(Source: Fire Department) pic.twitter.com/FcROLuIAjC