बिहार इलेक्शन अपडेट : CEC ज्ञानेश कुमार बोले- 22 नवंबर से पहले पूरा होगा चुनाव…पढ़ें प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बाते

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने बताया कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया 22 नवंबर से पहले पूरी कर ली जाएगी

उन्होंने राज्य के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, “जिस तरह हम अपने त्योहारों को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाते हैं, उसी तरह लोकतंत्र के इस महापर्व—चुनाव—को भी एक उत्सव की तरह मनाएं। अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, जिम्मेदारी निभाएं और मतदान अवश्य करें।”

CEC ज्ञानेश कुमार ने बताया कि हाल ही में बिहार में मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। इस दौरान राज्य के 90,217 बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) ने न केवल अपने-अपने बूथों पर मतदाता सूची में सुधार किया, बल्कि ऐसा उत्कृष्ट कार्य किया जो पूरे देश के लिए मिसाल बन गया है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक