बिहार का बच्चा अब इंजीनियर और डॉक्टर बनेगा, रंगदार नहीं….सीतामढ़ी में बोले पीएम मोदी

जंगलराज वालों को जनता ने दे दिया 65 वोल्ट का झटका

सीतामढ़ी, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतामढ़ी की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, पहले चरण के मतदान में बिहार की जनता ने कमाल कर दिया, पहले चरण में जंगलराज वालों को 65 बोल्ट का झटका लगा है। चारों तरफ अब चर्चा है कि बिहार के नौजवानों ने विकास, एनडीए को चुना है। उन्होंने कहा, बिहार का बच्चा अब इंजीनियर बनेगा, डॉक्टर बनेगा, वकील बनेगा, जज बनेगा, लेकिन रंगदार नहीं बन सकता, हमारा बच्चा।

पीएम मोदी ने आगे कहा, जंगलराज का मतलब ही है कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार और भ्रष्टाचार। ये तो कुसंस्कारों से भरे लोग हैं, ये कुशासन चाहते हैं। दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सीतामढ़ी में रैली को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और विपक्षी गठबंधन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में जनता ने ‘जंगलराज वालों’ को 65 वोल्ट का झटका दे दिया है, और अब पूरे बिहार में बदलाव की लहर है। पीएम मोदी ने यहां कहा, कि बिहार की जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि उसे विकास चाहिए, विनाश नहीं।

युवाओं ने एनडीए को चुना है, और बेटियों ने भी एनडीए की जीत पक्की कर दी है। उन्होंने कहा कि बिहार अब ऐसी सरकार नहीं चाहता जो ‘कट्टा और दोनाली’ की राजनीति करे। प्रधानमंत्री मोदी ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा, ये लोग अपने बच्चों को मुख्यमंत्री और विधायक बनाने में लगे हैं, जबकि बिहार के युवाओं को रंगदार बनाना चाहते हैं। लेकिन हम अपने बच्चों का भविष्य इन लोगों के हाथ में नहीं देंगे। हमारे बच्चे स्टार्टअप शुरू करेंगे, इंजीनियर और डॉक्टर बनेंगे, न कि कट्टा और दोनाली थामेंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि कौन विकास की बात करता है और कौन भय और भ्रष्टाचार की। उन्होंने कहा, कि अब बिहार के नौजवानों ने यह तय कर लिया है कि वे अपराध और पिछड़ेपन के दौर में वापस नहीं लौटेंगे। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मां सीता की धरती को नमन करते हुए की। उन्होंने कहा, मां सीता के आशीर्वाद से मैं आज इस पवित्र भूमि पर आया हूं। मुझे गर्व है कि यह धरती त्याग, मर्यादा और आदर्शों की प्रतीक रही है।

पीएम मोदी ने वर्ष 2019 का जिक्र करते हुए कहा, आठ नवंबर 2019 को भी मैं इसी धरती पर आया था। अगले दिन करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में जाना था, और उसी समय अयोध्या पर फैसले का इंतजार था। मैंने मन ही मन मां सीता से प्रार्थना की थी कि राम मंदिर के पक्ष में निर्णय आए, और माता सीता का आशीर्वाद कभी व्यर्थ नहीं जाता। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने जनता से अपील की, कि वे बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार को फिर से पूर्ण बहुमत से सत्ता में लाएं।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment