
पटना : बिहार में कोरोना वायरस की रफ्तार धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है। सोमवार बीते 24 घंटे में 5920 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर पांच फीसदी से नीचे आ गई। जबकि रिकवरी प्रतिशत 88.81 हो गया है। हालांकि इस सब के बीच बढ़ते मृत्यु दर जरूर परेशान करने वाला है।
बीते 24 घंटे में राज्य में 96 और कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई। मतलब पिछले 24 घंटे में देखा जाए तो औसतन हर घंटे 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर अब 3 हजार 928 हो गया है। रविवार को सामने आए बीते 24 घंटे के आंकड़ों में 89 मरीजों की मौत हुई थी।
कोरोना संक्रमण दर में आई कमी
वहीं रविवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमण दर 5.73 फीसदी थी जो सोमवार को घटकर 4.72 फीसदी हो गया है। इस प्रकार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर में 1.01 फीसदी की कमी हो गयी।
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,25,342🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 5,84,203 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 69697 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 88.81 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/M5QPsxNLJ7
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 17, 2021
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटे में 1 लाख 25 हजार 342 सैंपल की जांच हुई। जिसमें 5920 कोरोन पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 69 हजार 697 हो गई है।
बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले पटना से आए सामने
राजधानी पटना में सर्वाधिक 1189 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। एक दिन पहले पटना में 1103 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे।
21 जिलों में सौ से अधिक नए संक्रमित मिले
राज्य के 21 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले। कटिहार में 153, अररिया में 106, बेगूसराय में 214, दरभंगा में 106, भागलपुर में 165, पूर्वी चंपारण में 191, गया में 289, गोपालगंज में 174, मधेपुरा में 110, मधुबनी में 226, मुजफ्फरपुर में 203, नालंदा में 226, पूर्णिया में 161, सहरसा में 133, समस्तीपुर में 280, सारण में 124, औरंगाबाद में 169सीवान में 136, सुपौल में 200, वैशाली में 371 और पश्चिमी चंपारण में 228 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पहचान की गई।














