
पटना
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर देशभर में देखने को मिल रहा है। बिहार में भी इस जानलेवा बीमारी ने कोहराम मचा रखा है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन सूबे में 12 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं। हालांकि, शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को आए नए पॉजिटिव केस में कुछ कमी देखने को मिली है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को 12359 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इससे पहले शुक्रवार को 12672 नए संक्रमित मरीज सामने आए थे।
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 24, 2021
Update of the day.
12,359 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 23rd April.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 81,960.
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/k7kR3qwaMn
संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 81960 पहुंचा
शनिवार को नए संक्रमित मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 81960 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कुल 1,01428 सैम्पल की जांच हुई है। अब तक कुल 3,06,753 मरीज ठीक हुए हैं। सूबे में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट इस समय 78.49 फीसदी है। राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2479 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 24, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,01428🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 3,06753 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 81960 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 78.49 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/C5n3XALy6V
राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2479 नए मामले, जानिए अन्य जिलों का हाल
पटना के अलावा सूबे के 5 जिलों में 500 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गया में 745, भागलपुर में 695, औरंगाबाद में 676, सारण में 520 और बेगूसराय में 509 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 447 पॉजिटिव केस आए हैं। संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच राहत वाली बात है कि कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी कुछ वृद्धि दर्ज की जा रही है। हालांकि, संक्रमितों के मिलने की रफ्तार, संक्रमण मुक्त होने की रफ्तार से काफी तेज है।
कोरोना संकट के बीच सीएम नीतीश ने लिया बड़ा फैसला
बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बिहार के अस्पतालों में खाली पड़े डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ के पदों पर नियमित नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण हम लोग मानवता पर आए अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। इससे उबरने के लिए सरकार अपनी ओर से पूरी प्रतिबद्धता के साथ हर संभव उपाय कर रही है।















