
पटना । कोरोना का कहर बिहार में शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के 21 जिलों में बुधवार को एक बार फिर कुल 130 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8180 हो गयी। राज्य में अबतक कुल 54 लोगों की मौत भी जानलेवा कोरोना की वजह से हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार अरवल में चार, औरंगाबाद में सात, बाँका में एक, भागलपुर में छह, भोजपुर में चार, दरभंगा में चार, गया में 12, कटिहार में दो, लखीसराय में पांच, मधुबनी में छह, मुंगेर में एक, मुजफ्फरपुर में 25, नालंदा में तीन, पटना में चार, सहरसा में तीन, समस्तीपुर में सात, सारण में एक, शेखपुरा में एक, सीतामढ़ी में एक, सीवान में 29 और सुपौल में चार संक्रमित मिले।
अबतक 1.69 लाख सैम्पलों की जांच हुई
विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक एक लाख, 69 हजार, 401 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। सोमवार को कुल 5,925 सैम्पलों की राज्य की लैबों में जांच की गई। राज्य में आईटीपीसीआर और ट्रूनेट द्वारा कोरोना की जांच की जा रही है।
राज्य में कोरोना के 1892 एक्टिव मरीज
बिहार में कोरोना के अभी 1892 एक्टिव मरीज हैं। इनका इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है, जबकि तीन मई के बाद बिहार आने वाले 5,098 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है।














