
पटना । बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण अब सामुदायिक रूप लेने लगा है। बाजार, मंदिर के साथ सड़क व रेल यातायात की सुविधाएं बहाल होते ही लोग खुद को सुविधाजनक स्थिति में जरुर महसूस कर रहे हैं मगर इसके कारण कोरोना का संक्रमण रोज नए रिकॉर्ड बनाने लगा है। बिहार में बुधवार को भी कोरोना संक्रमण के 128 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही सूबे में मरीजों का आकंड़ा बढ़ कर अब 5583 हो गया है। इस बीच दरभंगा में एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 34 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राजधानी पटना में भी एक साथ दो संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि की गई है। इसमें से एक महिला और एक पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। शिवहर में तीन, सीतामढ़ी में छह, मुंगेर में सात और औरंगाबाद में तीन मरीज मिले हैं। इसी तरह शेखपुरा में दो, मुजफ्फरपुर में दो, नवादा में चार कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा बांका में दो, कटिहार में एक, भागलपुर में 11 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कैमूर में तीन, रोहतास में छह, वैशाली में तीन, गया में पांच, सारण में छह, मुंगेर में आठ और खगड़िया में एक संक्रमित मरीज के मिलने की पुष्टि की गई है। जबकि किशनगंज में नौ, भोजपुर में 18 और मधेपुरा में 11 मरीज मिले हैं।
दरभंगा में कोरोना से दूसरी मौत
बिहार में जानलेवा कोरोना का कहर लगातार जारी है। बुधवार को दरभंगा में एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। बुधवार को कोरोना से राज्य में यह पहली मौत है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है। इसके साथ ही बिहार में मरने वालों का आंकड़ा अब 34 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरने वाला व्यक्ति दरभंगा का रहने वाला था। उसका कोरोना आइसोलेशन सेंटर में इलाज चल रहा था। इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को भी दरभंगा में एक मरीज की मौत हुई थी।