
बिहार के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। रविवार को आए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 68 लोगों की जान चली गई है जबकि 12795 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पटना में भी मौत का सिलसिला जारी है। पटना AIIMS में 5, पटना मेडिकल कॉलेज में 7 और नालंदा मेडिकल कॉलेज में 11 संक्रमितों की जान चली गई। जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं इससे अस्पतालों में समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
पटना में 24 घंटे में 1848 नए मामले
बिहार में रविवार को 12795 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, इसमें सबसे अधिक पटना में 1848 मामले शामिल हैं। अररिया में 111, अरवल में 132, औरंगाबाद में 682, बांका में 126, बेगूसराय में 525, भागलपुर में 681, भोजपुर में 140, बक्सर में 165, दरभंगा में 150, पूर्वी चंपारण में 266, गया में 1340, जमुई 177, जहानाबाद में 373, कैमूर में 109, कटिहार में 143, खगड़िया 221, किशनगंज में 112, लखीसराय में 150, मधेपुरा में 207, मधुबनी में 314, मंगुर में 250, मुजफ्फरपुर में 472, नालंदा में 266, नवादा में 222, पूर्णिया में 397 नए मामले आए, रोहतास में 299 नए मामले, सहरसा में 252, समस्तीपुर में 438 नए मामले आए। सारण में 707, सीतामढ़ी में 134, सीवान में 270, सुपौल 286, वैशाली में 384 और पश्चिमी चंपारण 347 नए मामले आए हैं। इस दौरान बाहर से बिहार में आने वाले 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ऑक्सीजन की किल्लत से बढ़ी मुश्किल
रविवार को सरकारी के साथ प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन की समस्या रही। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान और नालंदा मेडिकल कॉलेज के साथ प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर काफी समस्या हुई। प्राइवेट अस्पतालों में तो भर्ती मरीजों को जबरन डिस्चार्ज करने की नौबत आ गई। ऐसे में ऑक्सीजन को लेकर पूरे दिन हाहाकार मचा रहा।














