कोपेनहेगन, (हि.स.)। भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2023 के पहले दौर से ही बाहर हो गईं हैं।
टूर्नामेंट में16वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सिंधु दूसरे गेम में 9-0 की बढ़त के बावजूद गैर वरीय नोजोमी ओकुहारा से सीधे गेम में 21-14, 21-14 से हार गईं। ठीक एक दशक पहले 17 साल की उम्र में अपना पहला पदक जीतने के बाद से यह विश्व चैंपियनशिप में पहले दौर में उनकी पहली हार है। वह जनवरी में पांच महीने की चोट के बाद वापसी के बाद से लगातार संघर्ष कर रही हैं।
वहीं, पीवी सिंधु और नोजोमी ओकुहारा के बीच कभी भी बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में दूसरे दौर का मैच नहीं होता। ये दोनों पहले भी दो विश्व चैंपियनशिप फाइनल में भिड़ चुके हैं और दोनों एक दूसरे को हराकर विश्व चैंपियन बने थे।
मैच के बाद सिंधु ने कहा, “मैं अपनी शारीरिक और मानसिक फिटनेस पर बहुत काम कर रही हूं क्योंकि मुझे पता है कि इस तरह के मैच आपको बहुत बुरा महसूस कराते हैं लेकिन यह सब खेल और जीवन का हिस्सा है.. मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं वापस जाऊं और अच्छी तरह से तैयारी करूं और अगली चैम्पियनशिप में मजबूत होकर वापसी करूं।”