भास्कर समाचार सेवा
विकासनगर। ब्लॉक प्रशासन विकासनगर द्वारा 7.25 लाख की विधायक निधि से जमनीपुर तप्पड़ स्थित खाले में किए गए बिना एप्रोच की पुलिया निर्माण मामले में खंड विकास अधिकारी मीना बिष्ट ने संबंधित अवर अभियंता से रिपोर्ट तलब की है।
उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता और गलत जगह पर निर्माण पाए जाने पर दोषी कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। खुलासे से ब्लॉक प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। ब्लॉक प्रशासन ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में ऐसी जगह पर पुलिया निर्माण कराया जहां पुलिया तक पहुंचने के लिए अप्रोच तक नहीं है। जिससे ब्लॉक प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसे मितव्ययता से देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिर्फ विधायक निधि को ठिकाने लगाने के लिए पुलिया का निर्माण हुआ है। पुलिया का जन सरोकार से कोई मतलब नहीं है।
- गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
पुलिया की गुणवत्ता भी घटिया है, पुलिया की मजबूती के लिए स्पोर्ट पीलर लगाया जाना था लेकिन इसकी मात्र नींव हुई भरी गई। पुलिया के दोनों ओर बने पुश्तों में भी घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल हुआ। पुलिया किसी भी स्थिति में ट्रैक्टर जैसे वाहनों के चलने लायक नहीं है, ऐसी स्थिति में कभी भी कोई हादसा हो सकता है। - भू-माफिया के लिए हुआ पुलिया का निर्माण
सूत्रों का कहना है कि कुछ भू-माफियाओं ने खाले के पार करीब 13 बीघा भूमि ली हुई है। जिसमें प्लॉटिंग की तैयारी है। ग्राहकों को लुभाने के लिए पुलिया का निर्माण कराया गया। वर्तमान में जहां पर पुलिया है, वहां आबादी नहीं है। खेतों में करीब 200 मीटर की दूरी पर मात्र एक मकान है।