रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर स्थित बुटीक में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। वहीं पाडली गुर्जर में एक गद्दा फैक्ट्री में भी आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर में पिंकी शर्मा के बुटीक में देर रात करीब 12 बजे किसी ने उन्हें सूचना दी कि बुटीक में आग लग गयी है। वहीं सूचना पुलिस को भी दी गयी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बुटीक के अंदर रखा पूरा सामान राख हो चुका था। बुटीक के अंदर आग लगने से करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसके अलावा पाडली गुर्जर स्थित तांशीपुर रोड पर आबिद की गद्दा फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गयी। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची आग ने विकराल रूप ले लिया। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में लाखों के नुकसान की आशंका है।
खबरें और भी हैं...
नाबालिग हॉकी खिलाड़ी से दुष्कर्म : आरोपी कोच गिरफ्तार
क्राइम, उत्तराखंड, हरिद्वार
हरिद्वार : नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
क्राइम, उत्तराखंड, हरिद्वार
उत्तराखंड निकाय चुनाव : नामांकन भरने का आखिरी दिन, 23 जनवरी को होंगे चुनाव
उत्तराखंड, उत्तराखंड चुनाव