बूस्टर और मास्क की फिर जरूरत : एक बार फिर एशिया के बड़े शहरों में कोविड-19 की दस्तक…पढ़ें अभी-अभी आई लेटेस्ट रिपोर्ट

कोरोना काल की यादें भले ही धीरे-धीरे धुंधली हो रही हों लेकिन लगता है कि यह वायरस हमारी सोच से कहीं ज्‍यादा ताकतवर है. हम ऐसा इसलिए कह रहे है कि एक बार फिर यह वायरस तेजी से सिर उठा रहा है और भी भारत के करीब ही. जी हां, कोविड-19 एक बार फिर एशिया के बड़े शहरों में दस्तक दे चुका है. हांगकांग, सिंगापुर और चीन में कोविड मामलों में अचानक तेजी देखी जा रही है, जिसने स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में एकबार फिर यह सवाल उठने लगा है कि लॉकडाउन का वो दौर फिर लौट आएगा?

हांगकांग: सबसे बुरा दौर लौटता दिखा

हांगकांग के सेंट्रल फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन के अधिकारी अल्बर्ट ऑउ के अनुसार, शहर में कोविड की गतिविधि “काफी ज्यादा” हो चुकी है. हाल के हफ्तों में लिए गए रेस्पिरेटरी सैंपल्स में पॉजिटिविटी दर एक साल में सबसे ज्यादा दर्ज की गई है. 3 मई को खत्म हुए सप्ताह में गंभीर मामलों (जिसमें मौतें भी शामिल हैं) की संख्या बढ़कर 31 तक पहुंच गई है. इसके अलावा, शहर के सीवेज में वायरल लोड भी तेजी से बढ़ा है, जो सामुदायिक स्तर पर फैलाव का बड़ा संकेत है. अस्पतालों में कोविड से जुड़ी मेडिकल कंसल्टेशन और भर्ती मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

सिंगापुर: लंबे समय बाद कोविड बुलेटिन जारी

वित्तीय केंद्र सिंगापुर ने करीब एक साल बाद कोविड केसों पर बुलेटिन जारी किया है. इसमें बताया गया है कि 3 मई को खत्म हुए सप्ताह में मामलों में 28% का उछाल आया है, जो बढ़कर 14,200 हो गए हैं. अस्पतालों में भर्ती मामलों में भी 30% की वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि सिंगापुर की स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मौजूदा वेरिएंट पहले की तुलना में ज्यादा खतरनाक नहीं हैं और संक्रमण बढ़ने की वजह शायद घटती जनसंख्या प्रतिरक्षा है. लेकिन सावधानी जरूरी है.

चीन और थाईलैंड में भी बढ़ा डर

चीनी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के आंकड़े बताते हैं कि चीन में कोविड की मौजूदा लहर पिछले साल की गर्मियों जैसी ऊंचाई तक पहुंच सकती है. 4 मई को खत्म हुए 5 हफ्तों में कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी दर दोगुनी हो गई है. थाईलैंड में भी साल के दो बड़े क्लस्टर आउटब्रेक सामने आए हैं, जिनका संबंध अप्रैल में हुए पारंपरिक सॉन्गक्रान महोत्सव से जोड़ा गया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे थे.

गर्मी में भी नहीं थम रहा संक्रमण

कोविड-19 अब केवल ठंड के मौसम तक सीमित नहीं रहा. विशेषज्ञों ने कहा है कि वायरस अब गर्मी में भी बड़े स्तर पर लोगों को संक्रमित कर सकता है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कोविड एक पूरी तरह से एंडेमिक बीमारी बन चुका है.

सावधानी जरूरी: बूस्टर और मास्क की फिर जरूरत

स्वास्थ्य एजेंसियों ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी वैक्सीनेशन स्टेटस अपडेट रखें, खासकर बुजुर्ग और हाई-रिस्क समूह के लोग. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने और हाथ धोने जैसी बुनियादी सावधानियों को न भूलें.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक