बेटी ने बाप को दे दिया लीवर, NRI जब सुना ये खबर, तो मिला और दे दिया ऐसा ऑफर

तीन साल पहले गुजरात की रहने वाली भावी ने अपने पिता को एक नै ज़िन्दगी दी थी उसने अपने पिता को अपनी पिता को अपना लिवर दे कर उनकी जाना बचाई थी बता दे की भावी के का नाम विश्वजीत और वो एक डायमंड कंपनी के मैनेजर है पर कुछ समय से उनकी तबियत तबीयत ठीक नहीं चल रही थी तो इस वजह से उन्होंने अपना चेकउप करने के बारे में सोचा।रिपोर्ट में सामने आया की उनका लिवर खराब है।जिस के बाद उनकी बेटी भावी ने अपना लीवर का कुछ हिस्सा देने का फैसला किया।

आप को बता दे की साल 2014 में डॉक्टर ने उन्हें लीवर ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। वैसे तो पहले कई लोगो ने उन्हें अपना लिवर देने की बात की थी पर उनकी बेटी भावी ने पहले ही ये कहा दिया था की वो ही अपने पिता को लिवर डोनेट करने वाली है। साल 2016 में भावी ने अपने पिता के जन्म दिन पर उन्हें अपना लिवर डोनेट किया इस के बाद विश्वजीत मेहता कहते हैं कि ‘ इस दुनिया में मेरी दो मां हैं। एक जन्म देने वाली है और दूसरी मेरी बेटी।

जब भावी ने साल 2016 में अपने पिता को अपना लिवर दिया, उस समय ये खबर कनाडा में रहने वाले एक लडके को पता चली और उसने ये फैसला किया की वो भावी से ही शादी करेगा। दरअसल जब भावी ने अपने पिता को अपन लिवर दिया था तब तेजस त्रिवेदी गुजरात आए थे जो की कनाडा रहते थे। वो यहाँ पर शादी के लिए के लड़की की तलाश कर रहे थे और इस बीच उन्हें भावी के बारे में पता चला और उनके पिता के बारे में भी, जिसके बाद उन्होंने भावी से मिलने का फैसला किया। कई मुश्किलों के बाद उनकी भावी से मुलाकात हो ही गई।

भावी से मिलने के बाद तेजस ने बताया की उन्होंने अपने पिता के लिए इतना बड़ा बलिदान दिया है और ये बात उन्हें काफी पसंद आई थी। तेजस ने उनसे शादी करने का फैसला किया और परिवार वालो से बात करने के बाद उन्होंने दोनों की शादी हो गई। अब तेजस और भावी दोनों कनाडा में रहते है और इनके एक बच्चा भी है।

खबरें और भी हैं...