बैंक अकाउंट से दूर रह रहे लोग भी कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट, यहाँ लीजिये पूरी जानकारी

एक ही समय में एक ही यूपीआई से 5 लोग पेमेंट कर सकेंगे


नई दिल्ली । यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यूपीआई (यूपीआई) भारत में आम लोगों के जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। यूजर्स कैश रखने के बजाय यूपीआई के जरिए पेमेंट करना पसंद करते हैं ले‎किन क्या आप जानते हैं कि अब आप एक यूपीआई से अकेले ही नहीं, अपनी गर्लफ्रेंड या फैमिली के साथ भी यूपीआई अकाउंट शेयर कर सकते हैं। सरल भाषा में समझें तो आपके बैंक अकाउंट से दूर रह रहे लोग भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। 

इस फीचर का नाम यूपीआई सर्किल है, जिसमें यूपीआई अकाउंट होल्डर दूसरे लोगों को अपने अकाउंट से पेमेंट करने की अनुमति दे सकता है। प्राइमरी यूजर जिसके पास बैंक और यूपीआई अकाउंट है, वह यूपीआई सर्किल बना सकता है। इसमें जो लोग ऐड किए जाएंगे, वो यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। फिलहाल एक ही समय में एक ही यूपीआई से 5 लोग पेमेंट कर सकेंगे। इस फीचर को बीते साल एनपीआई ने लॉन्च किया था। फिलहाल आप भीम ऐप के जरिए इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। धीरे-धीरे दूसरे यूपीआई ऐप पर भी यह फीचर मिलने लगेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन