
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने 21वीं सदी में एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया है। वे इस सदी में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 99.2 ओवर करने वाले पहले बॉलर बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अबु धाबी में खेले गए टेस्ट में हासिल की। रविवार को यह मैच अफगानिस्तान टीम ने 6 विकेट से जीत लिया।
22 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक टेस्ट में किसी बॉलर ने इतने ओवर किए हैं। इससे पहले अगस्त 1998 में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने एक टेस्ट में 113.5 ओवर किए थे। उन्होंने यह रिकॉर्ड द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। तब मुरलीधरन ने मैच में 16 विकेट लिए थे।
बॉबी पील के नाम सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड
एक टेस्ट में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के बॉबी पील के नाम है। उन्होंने जनवरी 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में 146.1 ओवर किए थे। इस दौरान उन्होंने 6 विकेट लिए थे।
राशिद ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में 11 विकेट लिए
जिम्बाब्वे के खिलाफ राशिद ने मैच में कुल 11 विकेट लिए। पहली पारी में 36.3 ओवर किए थे। इसमें 138 रन देकर 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने 62.5 ओवर किए, जिसमें 137 रन देकर 7 विकेट चटकाए। मैच में उन्होंने कुल 20 मेडन ओवर किए। राशिद ने अब तक 5 टेस्ट में 34 विकेट लिए। इस दौरान उनका 104 रन देकर 11 विकेट लेना बेस्ट परफॉर्मेंस रहा।
शाहिदी दोहरा शतक लगाने वाले पहले अफगान क्रिकेटर बने
टेस्ट में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 545 रन बनाकर पारी घोषित की थी। टीम के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी ने 443 बॉल पर 200 रन की पारी खेली। कप्तान असगर अफगान ने 164 रन बनाए। शाहिदी अफगानिस्तान के लिए दोहरा शतक लगाने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। टीम के लिए अब तक 3 प्लेयर ही टेस्ट में 100+ रन बना सके हैं। शाहिदी और असगर के अलावा तीसरा शतक रहमत शाह (103 रन) ने लगाया है।
जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 287 रन बनाए। इसके बाद फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 365 रन बनाते हुए 108 रन का टारगेट दिया। कप्तान सीन विलियम्सन ने 151 रन की पारी खेली। जवाब में अफगानिस्तान ने 4 विकेट गंवाकर 108 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
अफगानिस्तान ने 6 में से 3 टेस्ट जीते
अफगानिस्तान ने अब तक 6 टेस्ट ही खेले हैं, जिसमें तीसरी बार जीत दर्ज की। टीम ने सबसे पहले मार्च 2019 में आयरलैंड को 7 विकेट से हराया था। यह टीम का दूसरा ही टेस्ट था। इसके बाद अगले ही मुकाबले में सितंबर 2019 में बांग्लादेश को 224 रन से शिकस्त दी थी। अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट भारत के खिलाफ जून 2018 में खेला था। टीम इंडिया ने यह मैच पारी और 262 रन से जीता था।