बॉलीवुड में टॉप पर थी ये हसीनाएं लेकिन फिर इस तरह दुनिया को कहा अलविदा

हिंदी सिनेमा में आपने शानो-शौकत में रहने वाली कई अभिनेत्रियों को देखा होगा। जिनका फिल्मी करियर हो या फिर निजी जिंदगी हर हिस्से में वो एक कामयाब महिला के तौर पर उभरी हों। लेकिन हिंदी सिनेमा की में बहुत सी हसीनाएं ऐसी थीं जिनका फिल्मी करियर तो बेहद शानदार रहा, लेकिन उन्हें बेहद भयानक मौत मिली। आज आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बाएंगे जिनकी मौत ने सबको चौंका दिया था।

दिव्या भारती
हिंदी सिनेमी की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री दिव्या भारती की बात करें तो दिव्या एक ऐसी अभिनेत्री थी जिसने काफी कम उम्र में बॉलीवुड में अपनी पहचान खास पहचान बना ली थी। दिव्या ने परदे पर एक के बाद एक हिट फिल्में देकर बड़ी और स्थापित हीरोइनों को चुनौती दी। महज 3 साल में उन्होंने 20 फिल्में कर खूब शोहरत कमाई। लेकिन 5 अप्रैल 1993 को मुंबई के वर्सोवा इलाके के एक अपार्टमेंट की 5वीं मंजिल से गिरकर दिव्या की मौत हो गई। उनकी मौत की गुत्थी का आजतक नहीं सुलझ पाई। हालांकि पुलिस ने इसे एक हादसा करार देकर उनकी फाइल बंद कर दी।

मीना कुमारी
‘टुकड़े टुकड़े दिन बीता, धज्जी धज्जी रात मिली, जिसका जितना आंचल था, उतनी ही सौगात मिली।’ ये फलसफा हिंदी सिनेमा की ट्रेजडी क्वीन के नाम से मशहूर मीना की जुबानी हैं। बेहतरीन उर्दू शायरी का फन रखने वाली मीना कुमारी जिंदगी भर सच्चे प्यार के लिए तरसती रहीं। मीना कुमारी ने 30 साल की उम्र में करीब 90 फिल्मों में काम किया था। अभिनेत्री का करियर बेहद सफल था लेकिन असल जिंदगी में वो बेहद दर्द से गुज़र रही थीं। जिसे बर्दाश्त करने के लिए उन्होंने शराब को गले लगाया। शराब की लत के चलते मीना कुमारी को लीवर की बीमारी हुई। उनकी अंत में ऐसी हालत हो गई थीं कि अभिनेत्री के पास अस्पताल के बिल भरने जितने भी पैसे नहीं थे।

परवीन बाबी
परवीन बाबी की बात करें तो अभिनेत्री को हिंदी सिनेमा की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस माना जाता था और परवीन बाबी इंडस्ट्री की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक थीं। 70-80 के दशक में अपनी अदाओं से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली परवीन बाबी की मौत भी बेहद दुखभरी थी। बता दें कि परवीन स्तिजोफ्रेनिया जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो गईं थी जो कि एक मानसिक बीमारी थीं। इस बीमारी ने अभिनेत्री का करियर और रिश्ता सबकुछ छीन लिया था। साल 2005 में परवीन अपने घर में ही मृत पाईं गईं और उनकी लाश 3 दिन तक घर में पड़ी रही थी।

मधुबाला
सिनेमा जगत की वीनस कही जाने वाली अभिनेत्री मधुबाला बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थी। मधुबाला का चेहरा जितना प्यारा था उतना ही प्यारा उनका दिल भी था। मधुबाला का फिल्मी करियर जितना सफल था उसके उल्ट उनकी निजी जिंदगी में काफी उलझने थीं। दिलीप कुमार के साथ उनकी नाकाम मोहब्बत ने अभिनेत्री को अंदर तक तोड़ दिया था। बताया जाता है कि मधुबाला के दिल में छेद था और उस दौर में इसका कोई इलाज नहीं था। जिसके चलते अभिनेत्री ने महज 36 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया।

स्मिता पाटिल
अभिनेत्री स्मिता पाटिल ने अपने करियर के 10 सालों में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी थीं। स्मिता अपनी फिल्मों के अलावा राज बब्बर के साथ अपने अफेयर को लेकर भी काफी सुर्खियों में थीं। स्मिता राज बब्बर की दूसरी पत्नी बनी थीं। लेकिन शादी के बाद बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देते हुए उनकी मौत हो गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें